E Kalyan Scholarship Yojana : देश की उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के लिए योजनाएं निकाली जाती हैं, जिससे कि उनको आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त हो सके। इसी क्रम में झारखंड राज्य ने छात्र एवं छात्रों के लिए ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना को शुरू किया है।
इस योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर सकें। इस लेख में हम आपको ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना से संबंधित उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी सहायता से आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
E Kalyan Scholarship Yojana
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना झारखंड राज्य की छात्रवृत्ति संबंधी योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं ओबीसी वर्ग समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
इस योजना के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को 19,000 रुपए से लेकर 90,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप देने की सुविधा की गई है। यह स्कॉलरशिप धनराशि सरकार द्वारा दसवीं पास अभ्यर्थियों को वितरित की जाएगी। इसी के साथ उच्च शिक्षा हेतु योजना राशि को वितरित करने का प्रावधान है।
ई कल्याण स्कालरशिप योजना का उद्देश्य
ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य निम्न वर्ग समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। क्योंकि यह समुदाय कमजोर आर्थिक स्थिति की श्रेणी में आते हैं, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती है।
लेकिन इस योजना के माध्यम से मिलने वाले आर्थिक लाभ से छात्र-छात्राएं दसवीं के पश्चात अपने आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगे। जिससे कि समाज में शिक्षा की साक्षरता दर में बढ़ोतरी आएगी। इसी के साथ इससे समाज का विकास और उन्नति भी तेजी से हो सकेगी।
ई कल्याण स्कालरशिप योजना के लाभ
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।
- इस योजना के माध्यम से इन छात्र-छात्राओं को 19,000 से लेकर 90 हजार तक की स्कॉलरशिप मिलेगी।
- योजना के लाभ से आर्थिक कमजोरी के कारण छात्र-छात्राओं को बीच में शिक्षा नहीं छोड़नी होगी।
- इससे राज्य की शिक्षा साक्षरता में वृद्धि होगी।
ई कल्याण स्कालरशिप योजना हेतु पात्रता
- इस योजना हेतु छात्र एवं छात्रा झारखंड राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
- छात्र एवं छात्रा ने दसवीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए।
- इसी के साथ छात्र एवं छात्रा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होनी चाहिए।
- इस योजना हेतु छात्र एवं छात्रा के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- साथ ही छात्र एवं छात्रा का बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
- यदि विद्यार्थी किसी भी स्थिति में झारखंड राज्य की किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करते हुए पाया जाता है, तो उसे ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना हेतु अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।
ई कल्याण स्कालरशिप योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- फोटो
- 10 वीं मार्कशीट
ई कल्याण स्कालरशिप योजना हेतु आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना आवेदन का विकल्प मिलेगा।
- इस बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में अभ्यर्थी से संबंधित सभी पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है। यह ध्यान रहे, कि यह जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए।
- इसके पश्चात आवेदन फार्म से संबंधित अभ्यार्थी के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करते हैं।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण जाने के बाद आवेदन फॉर्म आनलाइन सबमिट कर दें।
- यदि सत्यापन के दौरान अभ्यार्थी को पात्र पाया जाता है, तो उसे इस योजना का लाभ मिल जाएगा।