Abua Awas Yojana New Target : देश में रहने वाले श्रमिक एवं गरीब परिवारों के लिए सरकार आवास योजना का संचालन कर रही है। इसी क्रम में झारखंड सरकार भी गरीबों के हित के लिए आगे बढ़कर सामने आई है। दरअसल झारखंड राज्य सरकार के द्वारा अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराया जाता है।
यदि आप भी झारखंड राज्य के निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेख में प्राप्त हो जाएगी। जिसके माध्यम से आप भी आसानी से योजना हेतु आवेदन कर पाएंगे। इसी के साथ हाल ही में इस योजना से संबंधित एक नए टारगेट को बनाया गया है।
Abua Awas Yojana New Target क्या है ?
दरअसल अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की योजना है, जो कि गरीब परिवारों को तीन कमरों का आवास प्रदान करती है। हालांकि केंद्र सरकार के द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास योजना को चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से भी गरीबों को रहने के लिए पक्के मकान दिए जा रहे हैं। परंतु इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को आवास देने का लक्ष्य बनाया गया है।
परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस योजना से संबंधित एक नए लक्ष्य को टारगेट किया जाएगा। दरअसल अबुजा आवास योजना ने साल 2024 के दौरान लगभग 4,50,000 परिवारों को आवास देने का लक्ष्य बनाया है। जिससे बहुत से परिवारों को बहुत जल्द लाभ मिलने वाला है।
अबुआ आवास योजना न्यू टारगेट का लाभ
- अबुआ आवास योजना के माध्यम से लगभग आठ लाख परिवारों साल 2026 तक तीन कमरों का मकान दिया जाएगा।
- परंतु योजना के नए टारगेट अनुसार साल 2024 तक लगभग 4.50 लाख परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचा दिया जाएगा।
- इससे बहुत कम समय में बहुत से परिवार लाभान्वित होंगे।
- इसी के साथ इस योजना से गरीब परिवारों को तीन कमरे का आवास प्राप्त हो जाएगा।
- इस तीन कमरे के आवास निर्माण हेतु सरकार लगभग 2,00,000 रुपए की धनराशि लाभार्थी उम्मीदवार के बैंक अकाउंट में भेजती है।
- इस योजना के अंतर्गत गरीबों को रहने के लिए पक्के मकान की छत प्राप्त हो सकेगी।
अबुआ आवास योजना न्यू टारगेट हेतु पात्रता
- इस योजना हेतु आवेदन कर्ता झारखंड राज्य का मूल निवास होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इसी के साथ आवेदन कर्ता गरीबी रेखा के अंतर्गत आना चाहिए।
- आवेदन कर्ता को किसी भी अन्य आवास योजना के माध्यम से लाभ न मिला हो।
- इसी के साथ आवेदन कर्ता उम्मीदवार किसी भी सरकारी नौकरी से संबंधित नहीं होना चाहिए।
अबुआ आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- फोटो
- बैंक अकाउंट
अबुआ आवास योजना न्यू टारगेट हेतु आवेदन प्रक्रिया
- अबूआ आवास योजना के अंतर्गत न्यू टारगेट के माध्यम से लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम इसकी वेबसाइट पर जाएं।
- दरअसल यदि आपको नये टारगेट के अंतर्गत ही शामिल किया जाता है, तो आपको साल 2024 के दौरान ही आवास मुहैया करा दिया जाएगा।
- इसी लिए वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए, आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- जिससे की नए पेज के साथ-साथ आवेदन फार्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी को आवेदनकर्ता द्वारा ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- इसी के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर दें।
- ऐसा करने पर फॉर्म का आवेदन हो जाएगा।
- यदि सत्यापन के दौरान अधिकारियों द्वारा पात्र घोषित कर दिया जाएगा, तो आवेदन कर्ता को अबुआ आवास योजना के अंतर्गत तीन कमरों के आवास निर्माण हेतु 2 लाख रुपए की आर्थिक धनराशि खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।