Privo App Personal Loan – दोस्तों अगर आपको भी अचानक पैसों की जरूरत है और आप बैंकों से या किसी से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी शानदार एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने ग्राहकों को बहुत ही कम दस्तावेज पर 5 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन सिर्फ 10 मिनट में देता है और लोन चुकाने के लिए हमें बहुत सारा समय भी मिल जाता है।
Privo App एक Loan प्रदान करने वाली एप्लिकेशन है। Privo App के माध्यम से आप Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते है। इस एप को Kisetsu Saison Finance India Private Limited और Credit Saison India ने Launch किया है। सबसे अच्छी बात यह है कि ये Privo App NBFC द्वारा Registered किया गया है।
Privo App Overview – एक नजर एप्लीकेशन पर
एप्लिकेशन का नाम | Privo Loan App |
लोन का प्रकार | Instant Personal Loan |
लोन कितना मिलेगा | 5 लाख तक |
लोन लेने के लिए उम्र | 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट |
Privo App Download कैसे करें | गूगल प्ले स्टोर से |
Privo App लोन ऑनलाइन आवेदन
- Privo App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Privo App को डाउनलोड करके Install करना है।
- इसके बाद आपको अपनी Personal Details इस App में डालनी है और सबमिट करना है।
- इसके बाद आपको अपनी बैंक अकाउंट डीटेल भरनी होगी।
- इसके तुरंत बाद ही आपका लोन Approved हो जाएगा।
- लोन Approve होते ही आपके खाते में चुनी गई राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
PayRupik Instant Personal Loan
Privo App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Privo App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है।
- आपके पास पैन कार्ड होना भी बहुत जरुरी है।
- आपके पास पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए।
- आपके पास ITR (इनकम टैक्स रिटर्न) भी होनी चाहिए।
- आपको अपनी एक ऑनलाइन सेलफ़ी भी देनी होगी। सेल्फी ऐप में लाइव ली जाएगी।
Privo App से लोन लेने के लिए पात्रता
- Privo App से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- Privo App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- अगर आपकी आय 18000 से ज्यादा है तो आपको इस App से आसानी से लोन मिल जाएगा।
- आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपका Cibil Score कम से कम 650 होना चाहिए तभी आपको लोन मिल सकता है।
- आपके पास इंटरनेट कनेक्शन युक्त स्मार्ट फ़ोन होना भी जरुरी है।
- आप नौकरी करते है या किसी भी प्रोफेशन में है तो इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
Privo App से कितना लोन मिल सकता है
दोस्तो कोई भी Loan App आपको लोन देती है तो वो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करती है और आपको लोन आपकी इनकम के हिसाब से ही प्रदान करती है। Privo Loan App से आपको 5 लाख तक का लोन मिल जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 5 साल का समय भी दिया जाता है। अगर आप इस लोन का भुगतान समय से पहले करना चाहते है तो आप कर सकते है। आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपको लोन राशि ऑफर की जाएगी।
Privo App लोन ब्याज दर
दोस्तों Privo App से लोन लेने के बाद आपको Privo App Personal Loan की उचित ब्याज दर 9.99% से लेकर 39.99% प्रति वर्ष के हिसाब से लोन चुकाना होगा। इतना ब्याज दर आपको Privo App से लोन लेने के बाद लगता है। Privo App में लोन चुकाने का अवधि 3 महीने से 60 महीने तक का है।
Privo App Loan Fees & Charges
- अगर आप Privo App से लोन लेते है तो आपको 13.49% से लेकर 29.99% के बीच ब्याज देना पड़ सकता है।
- लोन लेते वक्त ब्याज की दर आपकी इनकम पर निर्भर करती है। जितनी अच्छी आपकी इनकम होगी उतना कम ब्याज देना होगा।
- Privo App से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है जो लगभग 3% तक हो सकती है।
- लोन लेते समय एक बात का जरूर ध्यान में रखे कि अपने लोन का भुगतान समय पर करे। अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको Late Fees या पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है जिससे आपका सिबिल स्कोर खराब होगा।
- Privo App में आपको 18% का GST देना अनिवार्य है।
Privo App से लोन लेने के फायदे –
- Privo App में आपको बिना किसी पेपरवर्क के ऑनलाइन पर्सनल लोन मिल जाता है।
- Privo App में लोन का भुगतान करने के लिए आप EMI का ऑप्शन भी चुन सकते है।
- Privo Loan App एक NBFC द्वारा रजिस्टर्ड किया गया App है।
- Privo App से लोन आपको घर बैठे ही मिल जाता है और आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
- अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी यह App आपको लोन दे देती है।
- इस App में लोन आपको बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के मिल जाता है।
- यह लोन आपको कुछ ही समय में मिल जाता है क्यूंकि यह 100% डिजिटल लोन है।