High Return MF : नमस्कार दोस्तों आज तक आपने बहुत से ऐसे म्युचुअल फंड तो जरूर देखें होंगे, जोकि हाई रिटर्न प्रॉफिट बनाते हैं। इसी के साथ कुछ ऐसे भी MF हैं, जिन्होंने 5 से 6 साल के अंतर्गत अमाउंट को डबल कर दिया है। परंतु आज हम आपको ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने निवेश धनराशि को सिर्फ 1 साल के अंतर्गत डबल कर दिया है। इसी के साथ आपको बता दें कि यह अभी भी ग्रोथ कर रहे हैं।
हालांकि निवेशकों के लिए यह एक बहुत ही रोमांचक खबर है, जिससे म्युचुअल फंड में तगड़ा प्राफिट बहुत कम समय में हुआ है। इसीलिए सभी निवेशकों के लिए इन म्युचुअल फंड्स के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि इस जानकारी के माध्यम से निवेशक धनराशि को निवेश करके छोटे समय में ही अमाउंट को डबल कर देते हैं। इस लेख में हम आपको इन डबल प्राफिट करने वाले Mutual Funds के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं।
High Return MF ( Mutual Fund )
म्युचुअल फंड्स निवेशकों के लिए 1 साल के अंतर्गत निवेश की गई धनराशि को डबल करना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे Mutual Funds भी अवेलेबल हैं, जिन्होंने 1 साल में यह कारनामा करके दिखाया है। इससे निवेशकों का निवेश अमाउंट 1 साल में बढ़कर दोगुना हो गया है, जो कि लगभग 105.00% का लाभ दे रहे हैं।
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रकार का कमाल करने वाले केवल तीन म्युचुअल फंड्स हैं,जो कि इस उपलब्धि को प्राप्त कर पाएं हैं। इसका आंकलन आप इस अनुसार लगा सकते हैं, कि जिन निवेशकों ने लगभग 2 लाख रुपए निवेश किया होगा, उनका अमाउंट 1 साल में बढ़कर 4 लाख रुपए हो गया है।
High Return MF ने मचाया धमाल
हाई रिटर्न प्रॉफिट देने वाले म्युचुअल फंड्स ने जो तहलका मचाया है, वह इतिहास में अभी तक किसी भी फंड्स ने नहीं मचाया है। ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ऐसा कोई भी म्युचुअल फंड्स 1990 से अभी तक नहीं देखा गया है, जिसने 1 साल के समय में निवेश धनराशि को डबल किया हो। इसीलिए हाई रिटर्न म्युचुअल फंड्स की लिस्ट में तीन ऐसे म्युचुअल फंड का नाम शामिल किया गया है, जो यह कारनामा कर पाए हैं।
High Return MF कौन से हैं?
यदि आप भी हाई रिटर्न म्युचुअल फंड्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यह तीनों म्युचुअल फंड सरकारी कंपनियों पर आधारित हैं, जिनको पब्लिक सेक्टर कंपनी भी कहा जाता है। दरअसल इन सभी म्युचुअल फंड्स की रिपोर्ट जून साल 2023 से जून 2024 के आधार पर तैयार की गई है। जिसके अनुसार इन म्युचुअल फंड्स ने 1 साल के अंतर्गत निवेश राशि का दोगुना रिटर्न दिया है। इन तीनों फ्रेंड्स की रैंक के अनुसार जानकारी नीचे दी गई है –
- SBI PSU Direct Plan Growth
- Invesco India PSU Equity Fund Direct Growth
- Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund
SBI PSU Direct Plan Growth
हाई प्रॉफिट देने के मामले में एसबीआई बैंक का पीएसयू डायरेक्ट प्लान ग्रोथ म्युचुअल फंड सबसे आगे है। क्योंकि इस म्युचुअल फंड्स ने साल 2023 से 2024 के अंतर्गत सबसे ज्यादा हाई रिटर्न प्रॉफिट दिया है, जो की 105.4% है। यह प्रॉफिट परसेंटेज सिर्फ 1 साल का है, जिसने इस प्रॉफिट परसेंटेज के साथ इतिहास बना दिया है।
Invesco India Equity Fund Direct Growth
एसबीआई के अलावा इंवेस्को इंडिया इक्विटी फंड डायरेक्ट ग्रोथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है, जिसने 1 साल के अंतर्गत 104.2% का हाई रिटर्न देकर अपने निवेशकों का अमाउंट दोगुने से भी अधिक कर दिया है। इसी के साथ आपको बता दें कि यह भी एक सरकारी म्युचुअल फंड्स कंपनी है।
Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund
इस ऐतिहासिक रैंक लिस्ट में आदित्य बिरला सन लाइफ पीएसयू इक्विटी फंड को तीसरा स्थान मिला है। जिसने अपने निवेशकों को एक वर्ष की समयावधि के अंतर्गत 98.3% में रिटर्न देकर हैरान कर दिया है, इसी के साथ निवेशकों के लिए यह एक रोमांचक म्युचुअल फंड्स भी बना।