Flexi Cap Funds: टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड जिसने दिया बेस्ट रिटर्न, 1 लाख बने इतने लाख

Flexi Cap Fund

Flexi Cap Funds : नमस्कार दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और अभी तक आपने निवेश धनराशि को दोगुना नहीं कर पाया है, तो अब बिल्कुल चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे म्युचुअल फंड्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने निवेश धनराशि का दोगुना नहीं बल्कि 5 साल के अंतर्गत चार गुना रिटर्न किया है। यदि आपने भी इस म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया होता तो आज आप भी शेयर मार्केट की दुनिया के बादशाहों में शामिल होते।

दरअसल पिछले कुछ समय में फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड ने अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड में लगभग 59.7.2% का रिटर्न वापस किया है, साथ ही बीते 3 साल में रिटर्न 28.21% का रहा है। बल्कि 5 सालों में यह 32% से भी ऊपर गया है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही फ्लेक्सी कैप के पांच म्युचुअल फंड्स के बारे में बताने वाले हैं।

1. Bank Of India Flexi Cap Funds

    फ्लैक्सी कैंप फंड म्युचुअल फंड की लिस्ट में सबसे पहला फंड बैंक आफ इंडिया फ्लैक्सी कैप फंड है। जिसके अंतर्गत पिछले 3 वर्षों के अंतर्गत 24.64% का हाई रिटर्न दिया है। जो एक फ्लैक्सी का बहुत ही जबरदस्त रिटर्न फंड है। इस फंड का वर्तमान में एनएवी लगभग 33.11 रुपए है, जिसको जबरदस्त रेटिंग मिली हुई है। इसी के साथ आपको बता दें की इस फंड को पिछले 3 सालों में तीसरी रैंकिंग दी गई है।

SBI PPF Scheme

2. JM Flexi Cap Fund Direct Plan Growth

फ्लैक्सी का JM Flexi Cap Fund Direct Plan Growth भी म्युचुअल फंड भी शानदार फंडों की लिस्ट में शामिल है। इस फंड के द्वारा निवेशकों को पिछले तीन वर्षों के अंतराल में लगभग 27.15% का हाई रिटर्न प्रॉफिट मिला है। इसी के साथ आपको बता दें कि रैटिंग के मामले में भी यह फंड बहुत ही शानदार है। इसका शेयर प्राइस लगभग 100.44 रुपए के आसपास है। हालांकि यह अभी धीरे-धीरे बढ़ भी रहा है।

3. Quant Flexi Cap Fund Direct Growth 

इसी म्युचुअल फंड की लिस्ट में Quant Flexi Cap Fund Direct Growth का भी फंड लिस्टेड है। जिसने अपने निवेशकों का कुछ सालों में ही रूपए दोगुना कर दिया है। क्योंकि आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में इस फंड ने लगभग 26.86% का रिटर्न दिया है। हालांकि इस फंड की प्राइस लगभग 106.50 रुपए है।

4. HDFC Flexi Cap Direct Plan Growth 

फ्लेक्सी कैप फंड की लिस्ट में HDFC बैंक का भी HDFC Flexi Cap Direct Plan Growth शेयर भी धमाल मचा चुका है। क्योंकि इस फंड ने पिछले तीन वर्षों में लगभग 23.67% का रिटर्न दिया है। जिसके आंकड़ों ने निवेशकों के जलवे कर दिए हैं। इस फंड का प्राइस लगभग 1785.90 रूपए है। इस ऐप को आंकड़े के मुताबिक 6वीं रैंक मिली है।

5. Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth 

 इस फंड में भी निवेश करने वाले निवेशकों को भी लाभ हासिल हुआ है। क्योंकि इस फंड ने बीते तीन सालों में लगभग 20.37% का रिटर्न देकर निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी है। जोकि फ्लैक्सी के शानदार फंडों में शामिल है। इसको रैंकिंग लिस्ट में 15वां स्थान दिया गया है। इसी के साथ रेटिंग के मामले में भी जबरदस्त फंड है।

Leave a Comment