Top 5 Post Office Scheme : नमस्कार दोस्तों यदि आप एक निवेशक हैं और अपनी धनराशि को सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए डाकघर के द्वारा संचालित की जाने वाली FD स्कीम बहुत ही लाभदायक हो सकती हैं। क्योंकि इन स्कीम के अंदर निवेश किया हुआ अमाउंट बिल्कुल सुरक्षित रहता है। इस पर किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना होता है, क्योंकि यह एक निश्चित ब्याज दर प्रतिशत के साथ बढ़ता रहता है।
यदि आप डाकघर में निवेश करने वाली ऐसी सुविधाजनक स्कीम की तलाश में हैं, तो अब आपकी खोज पूरी हो गई है। क्योंकि आज हम आपको इस लेख में डाक घर द्वारा संचालित की जाने वाली टॉप 5 फिक्स डिपॉजिट स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके माध्यम से निवेशक लाभ हासिल कर सकते हैं। क्योंकि इस निवेश धनराशि की बढ़ोतरी कंपाउंड के तौर पर होती रहती है।
Top 5 Post office Scheme
डाकघर देश की पहली बैंक है, जिसको भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है। इसी के साथ सरकार इस योजना के अंतर्गत निवेश करने के लिए FD सुविधा प्रदान करती है, जिससे कि निवेशक डाकघर अकाउंट में निवेश करके अधिकतम धनराशि हासिल कर सकें। इसके लिए डाक घर द्वारा अलग-अलग तरह की एफडी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की इन टॉप 5 एफडी स्कीम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले इन स्कीम्स के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है। जिससे कि आप आसानी से निवेश प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
इस योजना को भारत सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। जिसमें वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष की आयु के पश्चात अधिकतम 30 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं, जो की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के अंतर्गत एफडी होती है। इसी के साथ इस स्कीम के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण सुविधा टैक्स फ्री होना है, साथ ही निवेशको को निवेश धनराशि पर लगभग 8.2 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।
किसान विकास पत्र स्कीम
इस योजना को सरकार के द्वारा खासकर किसान भाइयों के लिए शुरू किया गया है। दरअसल यह एक गारंटीड फिक्स डिपॉजिट रिटर्न स्कीम है, जिसके अंतर्गत 7.5% ब्याज का लाभ मिलता है। इसी के साथ आपको बता दें की इस स्कीम के अंतर्गत कंपाउंड रिटर्न की सुविधा दी गई है। जिससे कि निवेश की हुई धनराशि में तेजी से बढ़ोतरी होती है। इस स्कीम के अंतर्गत अधिकतम निवेश करने की कोई भी अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत सिंगल अकाउंट के साथ ज्वाइंट अकाउंट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत सिंगल अकाउंट के लिए 9 लाख एवं जॉइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपए निवेश सीमा निर्धारित की गई है। इस पर निवेशकों को लगभग 7.4% का ब्याज मिलता है, हालांकि यह सीमा ऊपर नीचे होती रहती है। हालांकि इस स्कीम के अंतर्गत टैक्स फ्री की सुविधा नहीं है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के अंतर्गत 1500 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इसी के साथ इस स्कीम के अंतर्गत एक से अधिक अकाउंट खोलने की भी सुविधा दी गई है, साथ ही इसमें 7.7% ब्याज दर के अनुसार कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है। इस स्कीम के अंतर्गत भी टैक्स छूट की सुविधा दी गई है।
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट
डाकघर विभाग के अंतर्गत महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट निवेश योजना को खासकर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ महिलाएं मूल रूप से प्राप्त कर सकती हैं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत डाक विभाग महिलाओं को 7.5% ब्याज दर के अनुसार लाभ प्रदान करता है, जिससे कि महिला निवेशक की धनराशि में वृद्धि होती है।