Top 5 Mid Cap Mutual Funds: 2024 में पैसे को रफ्तार से बढ़ाने का मौका

Top 5 Mid Cap Mutual Funds

Top 5 Mid Cap Mutual Funds : नमस्कार दोस्तों यदि निवेश के साथ रिस्क लेना जानते हैं, तो आपके लिए म्युचुअल फंड बहुत ही लाभकारी है। क्योंकि पिछले 5 सालों के अंतर्गत पांच ऐसे मिड स्टेप म्युचुअल फंड मार्केट में आए हैं जिन्होंने निवेश को के लिए तगड़ा रिटर्न दिया है। इसीलिए आज हम आपको इस लेख में इन्हीं 5 मिड कैप फंड के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिससे कि आप साल 2024 में निवेश के द्वारा हाई रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अच्छे म्युचुअल फंड्स लगभग 12 से 16% तक का रिटर्न देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी फंड्स हैं, जिनमें 35% का रिटर्न हासिल हुआ है। इससे इन फंड्स ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसीलिए जो वर्तमान एवं भविष्य में निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए मिड कैप के टॉप फंड्स के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है।

Top 5 Mid Cap Mutual Funds

वर्तमान समय में बहुत से निवेशक ऐसे म्यूचुअल फंड्स की तलाश में हैं, जिसके माध्यम से वह हाई रिटर्न प्राप्त कर सकें। हालांकि इसके लिए हाई रिस्क भी लेना होता है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे म्युचुअल फंड्स हैं , जिनमें कम रिस्क के साथ हाई रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। क्योंकि इन फंड्स ने पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इसीलिए यह मिड कैप म्युचुअल फंड के क्षेत्र में चर्चा में बने हुए हैं।

दरअसल यह ऐसे म्युचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है। बल्कि दिन प्रतिदिन निवेश धनराशि में बढ़ोतरी करते हुए लखपति एवं करोड़पति की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। इसीलिए आज के समय में निवेशकों के लिए मिड कैप के इन पांच फंड्स के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है।

Power Of Compounding

1. Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth

     इस म्युचुअल फंड की श्रेणी में सबसे पहला मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ शामिल है। जिसने अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा हाई रिटर्न देकर लाभान्वित किया है। इस म्युचुअल फंड के अंतर्गत पहले साल लगभग 60%, तीसरे साल 39% एवं पांचवी साल 29% का रिटर्न मिला है।

2. Nippon India Growth Fund Direct Plan 

इसी के साथ निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड डायरेक्ट प्लान का म्युचुअल फंड्स भी लिस्ट में एक अच्छे स्थान के साथ शामिल है। इसको म्युचुअल फंड के साथ टॉप रैंकिंग देते हुए, लिस्ट में शामिल किया गया है। इसने पिछले 5 वर्षों के अंतर्गत अपने निवेशकों को लगभग 28% की दर से रिटर्न दिया है।

3. Quant Mid Cap Fund Direct Growth

यह एक ऐसा म्युचुअल फंड्स है, जिसने सबसे ज्यादा हाई रिटर्न देते हुए 77% के अनुसार रिटर्न किया है। हालांकि अंतिम तीन वर्षों में 35.9% का रिटर्न रेट रहा है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस म्युचुअल फंड ने मार्केट में एक अच्छा रिटर्न देते हुए निवेशकों को करोड़पति अवश्य बनाया है। क्योंकि इस म्युचुअल फंड में लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया था।

4. HDFC Mid Cap Opportunities Direct Plan Growth 

एचडीएफसी के अब तक के सभी म्युचुअल फंड ने धमाका मचाया है, साथ ही एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्चुनिटी डायरेक्ट प्लान ग्रोथ म्युचुअल फंड ने भी 5 साल में लगभग 27 प्रतिशत के रेट से निवेश धनराशि को रिटर्न किया है। इसीलिए इसको एक विश्वसनीय और सुरक्षित म्युचुअल फंड की लिस्ट में शामिल किया गया है।

5. Kotak Emerging Equity Fund Direct Growth 

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड डायरेक्ट ग्रोथ का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। क्योंकि इसने पिछले 5 सालों में कुछ सालों के अंतर्गत 48.5 की दर से रिटर्न किया है, वही आखिरी के कुछ वर्षों में 26.4% की रेट से रिटर्न दिया है। इसी के साथ इसके अंतर्गत कुछ ऐसी कंपनी को शामिल किया है जो की सरकारी एवं प्राइवेट स्तर पर कार्य करती हैं, जिससे कि इसका पोर्टफोलियो काफी अच्छा है।

Leave a Comment