Mutual Fund Investment Types : म्यूचुअल फंड में क्या होता है SIP, SWP और STP, किसमे मिलेगा ज्यादा फायदा?

Mutual Fund Investment Types

Mutual Fund Investment Types : वर्तमान समय में निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड एक बेहतरीन ऑप्शन है। जिसमें आपको बहुत से अलग-अलग बेहतरीन तरीके मिलते हैं, जिसमें निवेश करके धनराशि पर अधिकतम रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यह सभी तरीके अलग-अलग तरह के लोगों के लिए लाभदायक हैं, इसीलिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि कौन सा इन्वेस्टमेंट तरीका म्युचुअल फंड के अंतर्गत सबसे बेहतरीन है।

हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें की म्युचुअल फंड के अंतर्गत मूल रूप से तीन पैटर्न हैं, जिसके माध्यम से निवेशक निवेश कर सकते हैं। जो की SIP, SWP & STP नाम से जाने जाते हैं। इसीलिए इस लेख में हम आपको म्युचुअल फंड एवं म्युचुअल फंड के अंतर्गत आने वाले इन तीनों तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसने निवेशकों को म्युचुअल फंड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके।

Mutual Fund Investment Types 

म्युचुअल फंड एक ऐसा तरीका है, जिसके अंतर्गत निवेशक धनराशि निवेश करके अधिकतम रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन म्युचुअल फंड के अंतर्गत निवेशकों को निवेश धनराशि पर अधिकतम जोखिम भी लेना होता है। क्योंकि यह धनराशि बढ़ने के अलावा डूब भी जाती हैं, जिससे कि निवेशकों को भारी हानि का सामना भी करना पड़ जाता है।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास SIP, SWP & STP जैसे तरीके हैं। जिनके माध्यम से निवेशक निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसीलिए निवेशकों के लिए इन तीनों तरीकों के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है।

Small Business 2024

SIP ( Systematic Investment Plan )

म्युचुअल फंड के अंतर्गत एसआईपी में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या सबसे अधिक है। क्योंकि यह एक ऐसा धनराशि निवेश का जरिया है, जिसमें निवेशकों को अधिक जोखिम नहीं लेना पड़ता है। बल्कि एक निश्चित समय अंतराल पर धनराशि को एसआईपी के अंतर्गत निवेश करने की आवश्यकता होती है। जिससे निवेशक SIP के अंतर्गत प्रतिमाह धनराशि को निवेश करते हैं।

इसीलिए म्युचुअल फंड की यह निवेशक स्कीम सभी के लिए बहुत ही लाभकारी है। इसके अंतर्गत अधिकतर नौकरी पेशा करने वाले युवा निवेश करना पसंद करते हैं। जो कि म्यूचुअल फंड के अंतर्गत सबसे कम जोखिम भरी एसआईपी होती है।

SWP ( Systematic Withdrawal Plan )

म्युचुअल फंड की सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान स्कीम के अंतर्गत निवेशक एक निश्चित समय अंतराल पर धनराशि को निकाल सकते है। इस दौरान निवेश की गई धनराशि धीरे-धीरे घटती रहती है। इसीलिए यह स्कीम उन सभी निवेशकों के लिए सबसे बेहतरीन है, जिनको रोजमर्रा के खर्च चलाने के लिए रूपयों की आवश्यकता होती है।

इसी के बता दें कि इस स्कीम के द्वारा अधिकतर वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होते हैं, क्योंकि SWP रिटायर्मेंट के बाद निवेश करने के लिए एक बेहतरीन आप्शन है। यदि आप भी अधिकतम रिटर्न की अपेक्षा करते हैं, जिससे कि खर्चों को चलाया जा सके तो SWP एक अच्छा विकल्प है।

STP ( Systematic Transfer Plan )

म्युचुअल फंड की सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान स्कीम का लाभ उन निवेशकों के लिए है, जो कि निवेश धनराशि को एक फंड से दूसरे फंड में ट्रांसफर करते हैं। क्योंकि इस फंड प्लान के अंतर्गत धनराशि ट्रांसफर करने पर किसी भी निवेशक को बाजार से संबंधित प्रभाव नहीं पड़ता है। जिससे कि निवेशकों को धनराशि हानि का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसी के साथ STP सभी प्रकार से बाजार प्रभाव से मुक्त है, जिससे धनराशि ट्रांसफर करके लाभकारी फंड में बदलाव किया जा सकता है। जोकि केवल STP के निवेशकों को सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Comment