Benefits of Home Loans: होम लोन लेने के फायदे के बारे में जानिए संपूर्ण जानकारी

Benefits of Home Loans
Benefits of Home Loans

Benefits of Home Loans: यदि हम किसी भी बैंक या वित्त संस्थान से होम लोन लेते हैं, तो हमें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। होम लोन लेने से हमें बहुत सारे फायदे मिलते हैं। होम लोन से हम अपने घर के सपने को साकार कर सकते हैं और अपना एक अच्छा घर खरीद या बना सकते हैं। 

यदि आप होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको होम लोन लेने के फायदे के बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है। आपको इस आर्टिकल में हम आज Benefits of Home Loans के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने घर बनाने का सपना साकार कर सकते हैं।

Home Loans क्या है 

यदि हम अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं या फिर कोई नया घर लेना चाहते हैं तो हमें पैसों की आवश्यकता पड़ती है। इन्हीं पैसों के लिए जब हम बैंक या किसी वित्तीय संस्था के पास जाते हैं तो वह हमें होम लोन के नाम से लोन देता है। होम लोन भारत में व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है।

कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान होम लोन घर की मूल राशि का 90% देती है बाकी का 10% हमें अपने पास से लगाना होता है। बैंक के द्वारा दिए गए लोन का भुगतान हमें मासिक किस्त के आधार पर करना होता है।

Best Rupay Credit Card

Benefits of Home Loans

जब हम अपना घर बनाने या घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं तो हमें इसके फायदे के बारे में पता होना जरूरी है, जिनके बारे में हमने नीचे संपूर्ण जानकारी दी है-

1. Home Loan Low Interest Rates 

जब बैंक होम लोन देता है तो वह हमें बहुत कम ब्याज दरों पर होम लोन देता है। बैंक में होम लोन में ब्याज दर वार्षिक रूप से संयोजित की जाती है। आमतौर पर यह ब्याज दर 8.5%से लेकर अधिकतम 12% होती है यह आपके बैंक पर निर्भर करता है कि वह आपसे कितनी ब्याज दर लेता है।

2. Home Loan Tax Benefits 

जब कोई भी व्यक्ति बैंक से होम लोन लेता है, तो उसे धारा 80c के अंतर्गत मूलधन पर 1.5 लाख रुपए की छूट दी जाती है। ओर धारा 24 के अंतर्गत अधिकतम ₹200000 की ब्याज में छूट दी जाती है।

यदि आप अपना घर पहली बार खरीद रहे हैं, तो धारा 80EE के अंतर्गत आपको लोन पर ₹50000 की छूट बैंक या वित्तीय संस्थानों के द्वारा दी जाती है।

Benefits of Personal Loans

3. Home Loan Long Repayment Tenure 

जब हम किसी बैंक से होम लोन लेते हैं, तो हमें EMI का भुगतान मासिक करना होता है। बैंक हमें होम लोन को चुकाने के लिए 15 साल से लेकर 30 साल तक का समय देता है।

4. Home Loan Eligibility 

यदि हम होम लोन लेना चाहते हैं तो इसकी पात्रता आपके पास होनी चाहिए। इसके पात्रता में बस आप हर महीने पैसे कमाने वाले होने चाहिए। यदि आप नौकरी या अपना खुद का बिजनेस कर रहे हैं, तो आप होम लोन ले सकते हैं।

5. Home Loan Bank Transfer Facility 

यदि आपने किसी भी बैंक से होम लोन लिया है और आप उसके ब्याज दर से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपने लोन को किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करवा सकते हैं जिसकी ब्याज दर कम हो।

6. Home Loan Affordable Monthly Payments

जब आप किसी बैंक से होम लोन लेते हैं तो बैंक आपसे जानकारी में पूछता है कि आप कितने रुपए की और कितनी EMI बनवाना चाहते हैं। इसमें आपको अपने अनुसार भुगतान करना होता है।

7. Home Loan Renovation and Repairs

होम लोन को हम बैंक से केवल नया घर खरीदने या बनवाने के लिए नहीं बल्कि हम अपने घर की मरम्मत करवाने के लिए भी ले सकते हैं।

Best Home Loan Bank

  • SBI Bank 
  • HDFC Bank
  • ICICI Home Loan
  • PNB Home Loan 

Leave a Comment