Loan Scam Se Bachne Ke Tips: लोन स्कैम से बचने के लिए जानिए कुछ टिप्स

Loan Scam Se Bachne Ke Tips
Loan Scam Se Bachne Ke Tips

Loan Scam Se Bachne Ke Tips: आजकल हमारे भारत में लोन स्कैम बहुत ज्यादा चल रहा है, जिनसे हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहना होगा। स्कैम करने वाले स्कैमर व्यक्ति की पर्सनल जानकारी को चुरा कर उनके नाम से लोन ले लेते हैं, और व्यक्ति को पता भी नहीं चलता है।

यदि आप लोन के इस स्कैम से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना है। जिनके बारे में हम अपने इस Loan Scam Se Bachne Ke Tips आर्टिकल में आपको जानकारी देने वाले हैं, जिसकी मदद से आप लोन इस स्कैमर से बच सकते हैं।

Loan Scam क्या है 

लोन स्कैम एक प्रकार की धोखाधड़ी है, जिसमें धोखेबाज फर्जी लोन ऑफर्स के जरिए लोगों को आर्थिक रूप से ठगते हैं। यह स्कैम आमतौर पर जल्दी लोन, बिना डॉक्यूमेंट्स के लोन, कम ब्याज दर पर लोन के नाम से लोगों को ठगते हैं। 

लोन स्कैम कई प्रकार से किया जाता है, जैसे कि 

  • Instant Loan Scam
  • Low-Interest Loan Scam
  • Fake Documentation Scam
  • Advance Payment Scam
  • Phishing Scam

जो भी व्यक्ति आपसे लोन में धोखाधड़ी करेगा वह ऊपर दिए गए प्रकारों का प्रयोग करेगा।

High Return MF

Loan Scam Se Bachne Ke Tips 

Loan Scam से यदि आप बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ टिप्स को जानकर उनका पालन अवश्य करना होगा, वरना आप भी इस धोखाधड़ी का शिकार बनाकर अपना बहुत ज्यादा नुकसान कर सकते हैं-

1. अनधिकृत ऐप्स और वेबसाइट्स से बचें

जब भी आप लोन ले तो आपको ध्यान रखना है कि आपको केवल एनबीएफसी और RBI के द्वारा रजिस्टर्ड एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करना है, या उनकी एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना है।

2. ज्यादा ऑफर से सतर्क रहे 

यदि कोई वेबसाइट या एप्लीकेशन आपको बहुत ज्यादा ऑफर देता है, जैसे कि आपके बिना क्रेडिट स्कोर चेक किए लोन मिल जाएगा इस तरह से एप्लीकेशन से आपको बचना है।

3. एडवांस पेमेंट करने से बचे 

यदि कोई वेबसाइट आपसे कहती है कि आप पहले हमारे पास पेमेंट करते हैं उसके बाद हम आपका लोन अप्रूवल कर देंगे तो आपको बिल्कुल भी भूलकर भी पेमेंट नहीं करना है वरना आपके साथ स्कैम हो जाएगा।

Flexi Cap Funds

4. अपने दस्तावेज किसी के साथ शेयर ना करें 

दोस्तों यह एक महत्वपूर्ण सूचना है, आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है वरना आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है।

5. अंजान कॉल या मैसेज 

यदि आपके पास लोन देने के लिए किसी कंपनी के द्वारा बार-बार कॉल या मैसेज आ रहे हैं, तो आपको उनके नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल देना है। जिससे आपको किसी की कॉल ना है, क्योंकि वह आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं।

6. लोन देने वाली कंपनी की जांच करें 

जिस भी कंपनी से आप लोन लेना चाहते हैं उस कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे कि यह कंपनी आरबीआई से रजिस्टर्ड है अथवा नहीं की संपूर्ण जानकारी निकाल लें तभी आप उसमें लोन के लिए आवेदन करें।

7. डिजिटल ट्रांजेक्शन करते समय सावधानी बरते 

यदि आप कोई भी डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहे हैं तो आपको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर ही करना है। किसी भी अनचाहे लिंक पर जाकर कोई भी ट्रांजैक्शन करने से बचे।

8. लोन की शर्तें और दस्तावेज़ अच्छी तरह पढ़ें

जब भी आप किसी कंपनी या बैंक से लोन ले तो आपको उसके सभी शर्तें और दस्तावेजों को अच्छे तरीके से पढ़ लेना है। और उसके बाद ही निर्णय लेना है, कि आप उस बैंक के कंपनी से लोन ले या नहीं।

9. सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें 

यह आपको बहुत ज्यादा ध्यान रखना है कि आप अपने आधार कार्ड या कोई अन्य जरूरी दस्तावेज को सोशल मीडिया पर ना डालें क्योंकि इसकी मदद से स्कैमर आपके साथ स्कैम कर सकते हैं।

Leave a Comment