![Top 5 loan app for students Top 5 Loan App for Students](https://nuepa.org/wp-content/uploads/2025/02/Top-5-Loan-App-for-Students-1-1024x576.jpg)
Top 5 Loan App for Students: आज हम आपको छात्रों के लिए लोन देने वाली एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं, क्योंकि कभी-कभी छात्रों को बहुत ज्यादा पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है। जिसके लिए वह इधर-उधर मांगते हैं लेकिन उनको पैसे नहीं मिलते हैं। अब छात्रों को पैसे मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह इन टॉप फाइव एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।
यदि आप एक स्टूडेंट है और आपके पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है तो आप हमारे इस Top 5 Loan App for Students आर्टिकल को पढ़ने के बाद इन टॉप 5 एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह ऐसे एप्लीकेशन है जो आपको तुरंत इंटरनेट पर्सनल लोन दे देती हैं।
Loan App for Students
गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन मिल जाती हैं, जो कहती है कि हम छात्रों के लिए लोन देते हैं लेकिन इनमें से कुछ एप्लीकेशन ही काम करती हैं। छात्रों के लिए लोन देने वाली एप्लीकेशन वह एप्लीकेशन होती है, जो छात्रों से किसी भी प्रकार के दस्तावेजों को नहीं मांगती है।
छात्रों को लोन देने वाली एप्लीकेशन बस छात्र का स्कूल का आइडेंटी कार्ड और आधार कार्ड ही मांगती है। उसके बाद छात्रों को लोन दे देती है, लेकिन यह आमतौर पर सभी एप्लीकेशन अधिकतम छात्रों केवल ₹50000 तक का लोन ही देती है।
Top 5 Loan App for Students
अब हम आपको स्टूडेंटों के लिए पांच ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिनकी मदद से छात्र अपने मोबाइल की मदद से लोन लेकर अपने निजी खर्चों को पूरा कर सकते हैं, इन एप्लीकेशन के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है-
1. mPokket App
mPokket App के द्वारा छात्रों को ₹500 से लेकर ₹30000 तक का लोन दिया जाता है। जिसके ब्याज दर 1.22% प्रति महीने से शुरू होती है। यह एप्लीकेशन छात्रों के लिए लोन देने वाली एक बेहतरीन एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन छात्रों को 12 महीने तक के लिए लोन दे देती है।
2. KreditBee App
क्रेडिट बी एप्लीकेशन के द्वारा छात्रों को ₹1000 से लेकर ₹300000 तक का पर्सनल लोन दिया जाता है। जिसके ब्याज दर 1.02% से 2.49% प्रति माह होती है। यह एप्लीकेशन आपको लोन चुकाने के लिए 2 साल का समय देती है।
3. StashFin App
स्टैशफिन ऐप छात्रों को ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का लोन देती है। जिसके ब्याज दर छात्रों के लिए 11.99% से शुरु होती है। यह एप्लीकेशन छात्रों को 6 महीने से लेकर 15 महीने तक के लिए लोन देती है।
4. Pocketly App
पॉकेटली ऐप के द्वारा छात्रों को ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का लोन दिया जाता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा छात्रों से मासिक ब्याज दर मासिक रूप से 1.22% से लेकर 2% तक ली जाती है। यह एप्लीकेशन छात्र को केवल 6 महीने के लिए लोन देती है।
5. Slice Pay
स्लाइस पे के द्वारा स्टूडेंट को ₹2000 से लेकर ₹50000 तक का पर्सनल लोन दिया जाता है। जिसके वार्षिक ब्याज दर 0% से लेकर 15% तक ली जाती है। यह एप्लीकेशन छात्रों को 3 महीने से लेकर 6 महीने के लिए लोन देती है।
Top 5 Loan App for Students Eligibility
अगर आप एक छात्र हैं और लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दी गई सभी योग्यताएं होनी चाहिए-
- लोन के लिए आवेदन करने वाला छात्र भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- लोन लेने वाले छात्र की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- लोन लेने वाले छात्र के पास अपना स्कूल या कॉलेज का आइडेंटी कार्ड होना चाहिए।
- छात्र के पास अपना खुद का आधार कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए।
- छात्र का आधार उसके बैंक से लिंक होना चाहिए।
- छात्र का आधार उसके मोबाइल नंबर से भी लिंक होना चाहिए।
Disclaimer- हमने आपको अपने साथ आर्टिकल में टॉप 5 छात्रों को लोन देने वाली एप्लीकेशन के बारे में ऑफिशियल तौर पर जानकारी दी है। यदि आपको कोई जानकारी सही नहीं लगती है तो आप अपने तरीके से रिसर्च कर सकते हैं।