Bajaj FinServ Education Loan: भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों से अब भारत में छात्र अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं। सरकार के द्वारा सभी बैंकों और वित्तीय संस्थान जो लोन देती है। उन सभी को निर्देश दिए गए हैं, कि छात्रों को कोर्स करने के लिए एजुकेशन लोन दिया जाए।
यदि आप भी एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो आपको कुछ ही मिनट में एजुकेशन लोन देती है। हम बात कर रहे हैं Bajaj FinServ Education Loan के बारे में जिससे आप लोन ले सकते हैं।
Bajaj FinServ Education Loan
दोस्तों आप बजाज फाइनेंस के जरिए भी एजुकेशन लोन ले सकते हैं, इसमें भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एजुकेशन लोन की सभी सुविधाएं दी जाती हैं। जैसे कि विद्या लक्ष्मी योजना, पढ़ो प्रदेश योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई गई है, उन योजनाओं का लाभ आप बजाज फाइनेंस से ले सकते हैं।
बजाज फाइनेंस से छात्र के माता-पिता भी अपने छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एजुकेशन लोन लेकर उनकी शिक्षा प्राप्त करने में उनकी मदद कर सकते हैं। भारत सरकार के द्वारा एजुकेशन लोन के ऊपर सब्सिडी भी दी जाती है, लेकिन यह छात्रों के वर्ग को और प्रतिशत अंकों के आधार पर दी जाती है।
Bajaj FinServ Education Loan Highlights
Article Name | Bajaj FinServ Education Loan |
Article Type | शिक्षा के लिए लोन |
Loan Amount | आपके द्वारा किए जाने वाले कोर्स के आधार पर |
Company Name | Bajaj FinServ |
Process | ऑनलाइन या ऑफलाइन |
Official Website | https://www.bajajfinserv.in/education-loan-on-property-scheme |
Bajaj FinServ Education Loan के लाभ और विशेषताएं
- बजाज फाइनेंस के द्वारा एजुकेशन लोन की ब्याज दर 9% से लेकर 12% रहती हैं।
- बजाज फाइनेंस से आप 10 करोड रुपए तक का एजुकेशन लोन अपनी शिक्षा के लिए ले सकते हैं।
- बजाज फाइनेंस आपको भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एजुकेशन लोन योजना के अंतर्गत भी लोन देता है।
- बजाज फाइनेंस आपको एजुकेशन लोन चुकाने के लिए 15 वर्ष की अवधि का समय देता है।
Bajaj FinServ Education Loan की पात्रता
बजाज फाइनेंस से एजुकेशन लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए पात्रताएं होनी चाहिए-
- बजाज फाइनेंस से लोन लेने वाले छात्र या उसके अभिभावक भारत के मूलनिवासी होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले ने किसी उच्च कोर्स में देश या विदेश में प्रवेश ले लिया होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले छात्र के माता-पिता के पास आय का कोई स्रोत होना चाहिए।
Bajaj FinServ Education Loan के लिए जरूरी दस्तावेज
बजाज फाइनेंस एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ दस्तावेजों की अति आवश्यकता पड़ती है-
- छात्र का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
- छात्र के शैक्षणिक योग्यता के सभी दस्तावेज
- कोर्स की स्लिप
- एडमिशन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Bajaj FinServ Education Loan Apply
बजाज फाइनेंस से एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है-
- सबसे पहले आपको Bajaj FinServ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Registration कर लेना है।
- उसके बाद आपको Personal Details को भरना होता है।
- फिर आपको Additional Details को भरना होता है।
- उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की मदद से केवाईसी का पूरा कर लेना है।
- अब आपको अपनी Education Qualification के दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- उसके बाद आप जिस भी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उसकी फीस की जानकारी को भर देना है।
- फिर बजाज फाइनेंस के द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाती है, जांच सही पाए जाने पर एजुकेशन लोन आपके बैंक खाते में दे दिया है।
Bajaj FinServ Education Loan Helpline Number
बजाज फाइनेंस से एजुकेशन लोन लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है-
Helpline Number:- +91 8698010101