Bank Account Rules : नमस्कार दोस्तों वर्तमान समय में सभी वित्तीय सुविधाएं आनलाइन हो गई हैं। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति के पास कम से कम एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। हालांकि बैंक खाता खुलवाने पर किसी भी प्रकार की लिमिट नहीं है। परंतु खाताधारकों को बैंक संबंधित कुछ आवश्यक नियमों का पालन करना होता है। जिसके पश्चात ही व्यक्ति बैंकिंग सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकता है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक व्यक्ति के पास लगभग सेविंग अकाउंट होता है।
जिसमें धनराशि निवेश एवं निकालने संबंधित लिमिट होती है, जिसका पालन करना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि यदि व्यक्ति बैंक नियमों का लाभ नहीं करते हैं, तो उन्हें टैक्स देना पड़ता है। इसीलिए सभी खाताधारकों को बैंक खाता से संबंधित नियमों की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इस लेख में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बैंकिग नियमों के बारे में बताने वाले हैं।
Bank Account Rules
वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए बैंक अकाउंट बहुत ही आवश्यक हो गया है। क्योंकि समस्त बैंकिग सुविधाएं आनलाइन हो गई हैं, जिसके पश्चात डिजिटल ट्रांजेक्शन करना आम हो गया है। इसी के साथ आपको बता दें की भारत में बैंक अकाउंट खोलने से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति के पास दो या अधिक बैंक अकाउंट उपलब्ध हैं।
इसी के साथ आपको बता दें की बैंक अकाउंट में धनराशि जमा करने एवं निकलने से संबंधित बैंक के नियम हैं, साथ ही जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट छोड़कर प्रत्येक अकाउंट में एक निश्चित अमाउंट होना चाहिए। यदि बैंक धारक के बैंक अकाउंट में निश्चित अमाउंट नहीं होता है, तो उसको पेनाल्टी भरनी होती है। इसी के साथ सेविंग अकाउंट में धनराशि जमा करने पर व्यक्ति को एक निश्चित ब्याज दर का लाभ प्राप्त होता रहता है।
बैंक अकाउंट में रूपए जमा करने का नियम
बैंकिंग नियमानुसार, बैंक अकाउंट में रुपए जमा करने से संबंधित बैंक द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं। जिनका पालन करना खाताधार के लिए बहुत ही आवश्यक है। दर्शन कोई भी खाताधारक अपनी सेविंग अकाउंट में कितने रुपए जमा कर सकता है इसके लिए कोई भी निश्चित लिमिट नहीं की गई है तुरंत इसके लिए उसको अपनी आय का स्रोत बताना होगा।
यदि खाताधारक द्वारा आय स्त्रोत को निश्चित रूप से स्पष्ट नहीं किया जाता है, तो आयकर विभाग द्वारा इस पर प्रक्रिया की जा सकती है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्यक्ति आनलाइन या आफलाइन किसी भी प्रकार से रूपए जमा करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। इसके लिए वह किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित नहीं है।
नगद धनराशि जमा करने के नियम
यदि कोई भी खाताधारक नगद बैंक शाखा में जाकर रुपए जमा करता है, तो उसको केवल ₹50000 जमा करने का अधिकार है। लेकिन यदि व्यक्ति इससे अधिक धनराशि जमा करता है, तो इसके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। जिसके पश्चात व्यक्ति प्रत्येक दिन ₹1,00,000 बैंक खाते में जमा कर सकता है। लेकिन यदि कोई प्रतिदिन धनराशि जमा नहीं करता है, तो उसकी निवेश लिमिट 1 लाख से बढ़कर 2.5 लाख रुपए हो जाती है।
10 लाख रुपए जमा के बाद IT की नजर
कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अपने बैंक खाते में अधिकतम 10 लाख रुपए जमा कर सकता है। लेकिन यदि इससे अधिक धनराशि खाताधारक के द्वारा जमा की जाती है, तो उस पर आईटी की नजर होती है। क्योंकि बैंकों को आयकर विभाग को जानकारी देनी होती है, कि खाताधारक का आय स्रोत क्या है? इसकी पुष्टि स्वयं भी आयकर विभाग के द्वारा की जाती है।
यदि आयकर विभाग की पुष्टि में व्यक्ति द्वारा आय स्त्रोत स्पष्ट कर दिया जाता है, तो व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया जाता है। परंतु यदि किसी भी स्थिति में आय स्त्रोत स्पष्ट नहीं होता है, तो व्यक्ति पर जुर्माना लग जाता है। जिसकी भरपाई करना आवश्यक होता है, वरना सरकार के द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाती है।