Bijli Bill Check Kaise Kare : आजकल देश के लगभग सभी परिवार बिजली का उपयोग करते हैं। यह बिजली सभी राज्यों में फैली हुई है, जिनके बिजली विभाग बोर्ड भी अलग-अलग हैं। इनके द्वारा उपभोक्ता से बिजली बिल वसूला जाता है। परंतु यदि उपभोक्ता यह जानना चाहे की उसका बिजली बिल कितना बना है, तो वह कैसे चेक करें? इससे संबंधित सभी जानकारी लेख में दी गई है।
दरअसल आजकल ऐसी बहुत सी सुविधाएं आ गई हैं, जिनके द्वारा आपको बिजली बिल पता लगाने के लिए कनेक्शन ऑफिस नहीं जाना होगा। आप घर बैठे बैठे अपने बिजली का बिल पता लगा सकते हैं, इसी के साथ बिल भुगतान भी कर सकते हैं। इसीलिए यदि आप भी बिजली बिल का पता लगाना चाहते हैं, तो लेख में दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Bijli Bill Check Kaise Kare
आजकल बिजली बिल लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है, क्योंकि बिजली का इस्तेमाल करने के बाद बिल चुकाना बहुत ही आवश्यक हो जाता है। परंतु इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपने कितनी बिजली खर्च की है। जिसके अनुसार आप अपना बिजली बिल जमा करेंगे।
हालांकि ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो की महीने के महीने बिल जमा कर देते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे भी परिवार हैं, जिनका बिजली बिल बहुत लंबे समय से बकाया है। इसीलिए बिजली बिल का भुगतान करने से पहले यह जानना बहुत ही आवश्यक हो जाता है, कि आपका बिजली बिल कितना बना है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें, की अब आप बिजली बिल को बहुत ही आसानी से चेक कर पाएंगे।
बिजली बिल चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसी भी बिजली विभाग बोर्ड का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बिजली बिल उपभोक्ता का कंजूमर नंबर होता है, जिसको ग्राहक संख्या भी कहते हैं। यह ग्राहक संख्या 10 नंबर की होती है, जिसके द्वारा कंज्यूमर कनेक्शन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है। हालांकि अलग-अलग बिजली बोर्ड के लिए ग्राहक संख्या नंबर भी अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसके माध्यम से ही बिजली बिल को चेक किया जा सकता है
बिजली बिल चेक करने के तरीके
बिजली बिल को चेक करने के लिए आजकल बहुत सी सुविधाएं शुरू हो गई हैं। जिसके माध्यम से आप घर बैठे बैठे बिजली बिल का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा अन्य साधन भी हैं, जो बिजली बिल की जानकारी बिल्कुल सटीक प्रदान करेंगे। परंतु इन सब साधनों में सबसे महत्वपूर्ण दो साधन हैं, जिनके माध्यम से आप आसानी से बिजली बिल का पता लगा सकते हैं-
- आनलाइन एप्लीकेशन द्वारा
- बिजली विभाग द्वारा
आनलाइन एप्लीकेशन से कैसे बिजली बिल चेक करें
अब आप घर बैठे-बैठे मोबाइल के माध्यम से आनलाइन बिजली बिल देख सकते हैं। इसी के साथ बिजली बिल का भुगतान भी कर पाएंगे। क्योंकि पेटीएम जैसे बहुत से एप्लीकेशन मार्केट में आ गए हैं, जिन पर बिजली बिल से संबंधित सभी सुविधाएं दी गई हैं। जिनके माध्यम से आप आसानी से मोबाइल/लैपटॉप द्वारा बिजली बिल देख सकते हैं।
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल/ लैपटॉप में प्ले स्टोर के माध्यम से पेटीएम या अन्य एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- इसके होम पेज पर आपको बिजली बिल का विकल्प मिलेगा।
- जिस पर क्लिक करना है, जिससे कि एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको कंज्यूमर संख्या दर्ज करके सबमिट करना है।
- ऐसा करने पर आपका बिजली बिल खुल जाएगा। जिससे आप बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Bijli Bill Check Kaise Kare
बिजली बिल को आप बिजली विभाग बोर्ड के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए यदि आप आफलाइन बिल रशीद प्राप्त करना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर प्राप्त कर सकते हैं। परंतु यदि आनलाइन बिजली बिल जानना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र के बिजली विभाग बोर्ड की बेबसाइट पर जाना होगा।
- आनलाइन बिजली बिल के लिए बिजली बोर्ड की बेबसाइट पर जाएं।
- इस बेवसाइट पर बिजली बिल सम्बंधित आप्शन को सर्च करें।
- इसके पश्चात बिजली बिल पर क्लिक करें।
- इसमें बिजली कनेक्शन सम्बंधित कंज्यूमर संख्या/ग्राहक संख्या दर्ज करें।
- इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा को भरकर प्रक्रिया को आगे बढ़ा दें।
- ऐसा करने पर आनलाइन बिजली बिल रशीद प्राप्त हो जाएगी।