Credit Score क्या है? ऐसे आसानी से रिपोर्ट चेक करें

Credit Score

Credit Score : नमस्कार दोस्तों किसी भी व्यक्ति के बैंकिंग करियर से संबंधित जानकारी को क्रेडिट स्कोर के माध्यम से जाना जा सकता है। इसीलिए क्रेडिट कार्ड एवं लोन आवेदन में क्रेडिट स्कोर सबसे महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखना चाहिए। जिससे कि व्यक्ति को किसी भी बैंक एवं फाइनेंशियल एप्लीकेशन से लोन आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा भी क्रेडिट कार्ड धारक को बहुत सी सुविधाजनक प्राप्त होती हैं।

इसी के साथ आपको बता दें कि प्रत्येक व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड स्कोर की रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं। जिनके अंतर्गत बैंक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है। जिसको चेक करके आप उसमें आसानी से वृद्धि भी कर सकते हैं। दरअसल प्रत्येक व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड में वृद्धि करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए क्रेडिट कार्ड नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक है।

Credit Score  क्या है?

क्रेडिट स्कोर तीन अंको की संख्या होती है जो की 300से 900 के बीच रहती है। जिस व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर संख्या 600 होती है, वह क्रेडिट स्कोर के मामले में नीचे पायदान पर होता है। लेकिन वही संख्या यदि 650 से 750 के बीच रहती है, तो वह मध्यम स्तर पर होता है। यदि यह 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर होता है, तो सबसे अच्छा माना जाता है। इसी के आपको बता दें कि क्रेडिट स्कोर के आधार पर बैंकें लोन प्रदान करती हैं, इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा करने लिए समय से भुगतान करना बहुत ही आवश्यक है।

Flexi Cap Funds

Credit Score की विशेषताएं 

बैंकिंग संबंधित कार्यों में क्रेडिट स्कोर का बहुत अधिक महत्व होता है जिसके आधार पर बैंक अन्य प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करती है। इसी के साथ व्यक्ति जब भी लोन के लिए अप्लाई करता है, तो वह लोन बहुत जल्द ही अप्रूव कर दिया जाता है। इसके अलावा क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर व्यक्ति अन्य बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम होता है। इसीलिए बैंकिंग में क्रेडिट स्कोर अच्छा होना किसी भी व्यक्ति के अच्छे बैंकिंग करियर को दर्शाता है।

Credit Score को कैसे बढ़ाएं 

क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए व्यक्ति को लिमिट में ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। व्यक्ति जो भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धनराशि खर्च करें, उसका भुगतान समय से करने पर क्रेडिट कार्ड स्कोर में वृद्धि होती है। इसी के साथ क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए लंबे समय की अवधि के लिए ईएमआई बनवानी चाहिए। जिससे कि लंबे समय तक भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है। 

Credit Score रिपोर्ट चेक करें 

प्रत्येक व्यक्ति को अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करना चाहिए, जिसमें बैंकिंग भुगतान से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है। इसी के साथ इस रिपोर्ट में जो भी क्रेडिट कार्ड पर बकाया धनराशि होती है, उसकी धनराशि भी उपलब्ध होती है। दरअसल क्रेडिट कार्ड रिपोर्ट में क्रेडिट कार्ड संख्या बकाया धनराशि एवं सभी भुगतानों का ब्यौरा एक साथ मिल जाता है। इस रिपोर्ट को आप जिस भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध हैं, जिसको डायल करने पर आपको सीधा रिपोर्ट मिल जाती है।