Dividend Paying Stocks : भारत में खरीदने के लिए शीर्ष लाभांश स्टॉक्स के बारे में जानें

Dividend Paying Stocks

Dividend Paying Stocks : नमस्कार दोस्तों यदि आप स्टॉक मार्केट के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए लाभांश स्टॉक्स के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि यही स्टॉक अच्छा रिटर्न देते हैं, यदि आप भी भारत की स्टॉक मार्केट से संबंधित हैं तो इस लेख में हम आपको टॉप के लाभांश स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आप भी वर्ष 2024 से 25 के अंतर्गत अच्छी कमाई कर पाएंगें।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इनमें से कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जिन पर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना होता है। लेकिन बहुत से स्टॉक ऐसे भी हैं, जो लाभांश तो देते हैं लेकिन उनकी जो समस्या और रिस्क होता है वह छुपा रहता है। इसलिए जब भी आप स्टॉक में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो उस कंपनी के बारे में अवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें कि कंपनी किस पोजीशन पर स्टैंड कर रही है।

Dividend Paying Stocks 

दरअसल जो भी लाभांश कंपनियां होती हैं, वह अपने शेयर धारकों को आय का एक हिस्सा प्रदान कर देती हैं, जिससे कि शेयर धारकों को शेयर की बजाय नगद धनराशि मिल जाती है। इसीलिए इस प्रकार के स्टॉक्स निवेशकों के लिए काफी आकर्षक बने रहते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस तरीके से स्टॉक्स का लाभांश स्थिर बना रहता है, जो की बाजार में भी अधिक प्रभावित नहीं होता है।

हालांकि इन सभी कारणों से निवेशकों के लिए यह एक ट्रस्टवर्थी निवेश प्रक्रिया है। इसी के साथ आपको बता दें की डिविडेंड पेइंग स्टॉक की आय कीमत का अनुमान लगाने के लिए मैट्रिक है, जिसके मूल्यांकन के आधार पर आप लाभांश स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। परंतु आपको अपनी जानकारी के लिए वर्तमान में कंपनी के बारे में रिसर्च कर लेना जरूरी है।

Power Of Compounding

Vedanta Limited 

वेदांता लिमिटेड कंपनी का रिकॉर्ड पिछले सालों से काफी अच्छा रहा है। इस कंपनी के शेयर की कीमत लगभग 450 रुपए है। इसी के साथ आपको बता दें की वेदांता की साल 2024 में लगभग 1487.4 बिलियन की कुल देयता और ₹1908.1 बिलियन रुपए की कुल संपत्ति है। इसी के साथ इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले तीन वर्षों में लगभग 3.25% का रिटर्न एवं 5 वर्षों में 3.25% का रिटर्न दिया है।

कोयला इंडिया लिमिटेड 

कोयला इंडिया लिमिटेड कंपनी एक खनन क्षेत्र से संबंधित है, जिसकी मार्केट केपीटलाइजेशन लगभग 3.01 लाख करोड रुपए है। इसके एक शेयर की कीमत लगभग 488.50 रुपए है, जिसकी कुल देयता साल 2024 में लगभग 1540.9 बिलियन एवं संपत्ति लगभग 2376.7 बिलियन है। वही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले तीन एवं पांच साल में एवरेज 1.82% का रिटर्न दिया है। हालांकि यह एक सिक्योर स्टॉक के रूप में शामिल है।

Power Finance Corporation Limited 

यह एक फाइनेंशियल कंपनी है, जिसकी मार्केट केपीटलाइजेशन लगभग 17,856 करोड रुपए के आसपास है। इसी के साथ वर्ष 2024 में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी के पास 1,25,261.17 करोड रुपए की कुल देयता एवं 2,07,022. 57 करोड रुपए की कुल संपत्ति है। जिसके अंतर्गत निवेशकों को एवरेज 2.78% का रिटर्न मिल जाता है।

NTPC Limited 

यह एक बिजली विभाग की कंपनी है, जिसकी मार्केट केपीटलाइजेशन लगभग 1.85 लाख रुपए के आसपास है। इसके शेयर की कीमत लगभग 135 रुपए है। इसी के साथ इस कंपनी शेयर की कुल देयता लगभग 1.84 लाख करोड़ एवं कुल संपत्ति 2.74 करोड रुपए के आसपास है। यह आंकड़ा वर्ष 2024 के अनुसार दिया गया है। इसी के साथ इस कंपनी के निवेशकों को ऑन एवरेज लगभग 3.15% का रिटर्न मिल जाता है।

HCL Tecnology Limited 

यह एक आईटी प्रोफेशनल संबंधित टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी मार्केट केपीटलाइजेशन लगभग 4.21 लाख करोड रुपए है। वहीं इस कंपनी का शेयर छोटे निवेशकों के लिए काफी महंगा है, क्योंकि इसकी कीमत लगभग 1556.70 रुपए है। यदि इस कंपनी की वर्ष 2024 में कुल देयता का आंकलन करें तो लगभग 1.35 करोड रुपए एवं संपत्ति 2.74 करोड़ रुपए के आसपास है। वही इस कंपनी ने अपने निवेशकों को रिटर्न देकर माला-माल कर दिया है, जो कि लगभग 17.65% के आसपास रहता है।

Leave a Comment