Elcid Investment Share History जानें, कैसे 3.21 रुपए का शेयर बना 2,36,250 रुपए का शेयर

Elcid Investment Share History

Elcid Investment Share History : नमस्कार दोस्तों पिछले कुछ दिनों शेयर मार्केट की दुनिया में कुछ ऐसा हुआ है, जो की इतिहास में कभी नहीं हुआ है या यह भी कह सकते हैं कि एल्सिड कंपनी के शेयर ने इतिहास रच दिया है। दरअसल एल्सिड कंपनी के शेयर की बढ़ती ग्रोथ को देखकर शेयर मार्केट के सभी दिग्गज हैरान हो गए हैं। क्योंकि अभी तक शेयर मार्केट में किसी भी शेयर की कीमत इतनी ज्यादा अधिक नहीं बड़ी है।

आप इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं की एल्सिड के शेयर ने एमआरएफ के शेयर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्टॉक की कीमत कुछ 6 महीने पहले लगभग 3.21 रूपए थी, जो कि वर्तमान समय में लाखों रुपए की हो गई है। इसीलिए इसमें निवेश करने वाले निवेशकों के मजे हो गए हैं,‌ जिन्होंने इसमें निवेश करके लाखों करोड़ों रूपयों का प्रॉफिट बनाया है।

Elcid Investment Share History 

एल्सिड कंपनी के शेयर पेनी स्टॉक से संबंधित थे, जिसकी कीमत जुलाई 2024 तक लगभग ₹3.21 रूपए थी। लेकिन हाल ही में अक्टूबर महीने को बीएससी एवं बाम्बे एक्सचेंज स्टॉक मार्केट के द्वारा एक मीटिंग बैठाएगी। इसमें उन कंपनियों के शेयर्स को शामिल किया गया, जिनके स्टॉक बहुत समय से शेयरहोल्डर होल्ड करे हुए बैठे थे और उनकी कीमत बढ़ नहीं रही थी।

इसी मीटिंग के अंतर्गत एल्सिड कंपनी को भी शामिल किया गया। जिसकी कीमत का आकलन लगाया गया है। इस आकलन के आधार पर बीएससी एवं मुंबई एक्सचेंज स्टॉक मार्केट के द्वारा एल्सिड कंपनी के शेयर्स एक्चुअल प्राइस को रिवील किया गया, जो की 2,25,000 रुपए थी। इसके पश्चात 5% वृद्धि के साथ इस शेर को 2,36,250 रूपए में क्लोज कर दिया गया।

Loan App Fast Approval

एल्सिड ने एमआरएफ के शेयर को छोड़ा पीछे 

एल्सिड से पहले स्टॉक मार्केट का सबसे महंगा शेयर एमआरएफ कंपनी का था, जिसकी कीमत लगभग 1,22,576 थी। परंतु एल्सिड कंपनी के शेयर ने ऐसी उड़ान भरी की एमआरएफ के शेयर्स को पीछे छोड़ दिया। इसीलिए अब स्टॉक मार्केट का सबसे महंगा शेयर एल्सिड कंपनी का है। जो कि पहले 3.21 रूपए था, अब उसकी कीमत लगभग 2,36,250 रूपए हो गई है।

एल्सिड निवेशकों का बढ़ा दबदबा 

एल्सिड के शेयर्स का प्राइस बढ़ने के बाद निवेशकों का दबदबा बढ़ गया है। इसका आंकलन आप इसके अनुसार लगा सकते हैं, कि बीएससी के द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। जिसके अनुसार मार्केट में एल्सिड कंपनी के शेयर्स का कैपिटल लगभग 4,725 करोड रुपए है। हालांकि अभी भी इस कंपनी के शेयर्स का प्राइस बढ़ने के चांसेस हैं। जिससे निवेशकों का अधिकतम लाखों करोड़ों रुपए का प्रॉफिट बना है।

एल्सिड ने शेयर मार्केट में किया कमाल 

हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एल्सिड कंपनी के शेयर्स की कीमत पुनः बीएससी के द्वारा लिस्टिंग की जानें वाली है। जिसके आधार पर आंकलन लगाया जा रहा है, कि पुनः इस शेयर की कीमत और अधिक बढ़ेगी। जोकि निवेशकों के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है। इसी के आपको बता दें कि इस शेयर ने मार्केट में धमाल मचा दिया है। जोकि सभी के लिए बहुत ही खास है।