FPI Share Market Investors Profit : नमस्कार दोस्तों इस समय शेयर मार्केट की दुनिया में एफपीआई निवेशकों का बोलबाला चल रहा है। जिन्होंने शेयर मार्केट के अंतर्गत हजारों करोड रुपए की निकासी करके सभी को हैरान कर दिया है। इसका अनुमान आप इस आंकड़े से लगा सकते हैं कि नवंबर में अब तक एफपीआई के द्वारा लगभग 19,994 करोड रुपए की शुद्ध निकासी की जा चुकी है। इसीलिए FPI निवेशक वर्तमान समय में शेयर मार्केट के बुल बनकर बैठे हुए हैं।
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें की एफपीआई निवेशकों के द्वारा अब तक का सबसे बड़ा प्रॉफिट अक्टूबर महीने में निकाला गया है। जिसके पश्चात शेयर बाजार थोड़ी सुस्त नजर आई है। क्योंकि अक्टूबर महीने में निवेशकों ने शेयर बाजार से लगभग 94,017 करोड़ रुपए की निकासी की है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ा अमाउंट हो जाता है।
FPI Share Market Investors Profit
शेयर बाजार के निवेशकों की अक्टूबर महीने से नींद उड़ी हुई है, क्योंकि विदेशी पोर्टफोलियो एफपीआई के निवेशकों ने पिछले दिनों लगभग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का अमाउंट निकाला है। जिसका प्रभाव शेयर बाजार पर देखने को मिला है, जिससे निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है। इसी के साथ निवेशकों ने नवंबर महीने के पहले सप्ताह में भी 20 हजार करोड़ रुपए निकालकर सभी को चौंका दिया है।
इसी के साथ यदि आंकड़ों की बात करें तो एफपीआई निवेशकों ने अक्टूबर महीने को 94,017 करोड़ रुपए एवं नवम्बर शुरुआती सप्ताह में 19,994 करोड रूपए शेयर मार्केट से उठाकर कुल 1,14,011 करोड़ रुपए निकाले हैं। जिसके पश्चात शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों का जज्बा बना हुआ है, साथ ही अन्य निवेशकों के लिए यह चौंकाने वाला मूमेंट बन गया है।
एफपीआई निवेशकों ने बाजार से निकाले 20 हजार करोड़ रूपए
एफपीआई निवेशकों ने एक सप्ताह में 20 हजार करोड़ रुपए निकालकर रोमांच रच दिया है। इसके पश्चात घरेलू निवेशकों की नींद उड़ी हुई है। हालांकि धीरे-धीरे विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पलायन कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आने वाले सप्ताह में निवेशक बड़ा अमाउंट निकाल सकते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि विदेशी निवेशक इस समय चीन की मार्केट में ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। क्योंकि वह वर्तमान समय में सबसे आकर्षक मार्केट बन गई है।
इसीलिए नवंबर के पहले सप्ताह में ही निवेशको को एक बड़ा अमाउंट मिल गया है। जिसके पश्चात निवेशक भारतीय मार्केट से धीरे से चीन की शेयर मार्केट में शिफ्ट कर रहें हैं। इसी के साथ एफपीआई विदेशी निवेशक पोर्टफोलियो शेयर बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।
एफपीआई निवेशक लगातार पैसा निकाल रहे
वर्तमान समय में शेयर मार्केट में एफपीआई निवेशकों का दबदबा बना हुआ है। क्योंकि यह निवेशक पिछले कुछ महीनो से लगातार पैसे निकाल रहे हैं, सबसे पहले सितंबर की बात करें तो सितंबर 2024 में विदेशी निवेशकों ने लगभग 57,724 करोड रुपए का निवेश किया था, वही इस महीने में लगभग 13,401 करोड रुपए की प्रॉफिटेबल धनराशि निकाली है। इसके बाद अक्टूबर में सबसे बड़ा प्रॉफिट देखने को मिला है, जो कि लगभग 94,017 करोड रुपए के आसपास है। इसी के साथ इस कारनामे के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में ही 20,000 करोड रुपए निकाल कर शेयर मार्केट को हिला कर रख दिया है।