Franklin India NFO : नमस्कार दोस्तों यदि आप म्युचुअल फंड निवेशक हैं और एक ऐसे फंड NFO की तलाश में हैं जिसके माध्यम से आप निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्रैंकलिन टेंप्लेटोन म्युचुअल फंड के द्वारा फ्रैंकलीन इंडिया मल्टीकैप फंड का नया NFO लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से निवेशक लॉंग टर्म, मिड टर्म एवं स्मॉल टर्म के लिए निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
इस फंड के माध्यम से मार्केट में बहुत से अलग केपीटलाइजेशन कंपनियों में निवेश के अनोखे अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिसके माध्यम से निवेशक को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस NFO के मैनेजर द्वारा इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे कि यह छोटे कैपिटल से लेकर बड़े कैपिटल वाले लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान कर सकेगा।
Franklin India NFO
फ्रेंकलिन टेंप्लेटोन म्युचुअल फंड के द्वारा लॉन्च किए गए नए NFO फ्रैंकलिन इंडिया मल्टीकैप फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को लंबे टाइम के लिए निवेश करने पर अधिक लाभ प्राप्त होगा। इसी के साथ बता दें की यह फंड मार्केट में आने वाली नई-नई एवं बेहतरीन कंपनियों में निवेश करने के लिए तैयार है। जिससे कि निवेशकों को भागीदारी करने पर लाभ प्राप्त हो सके, साथ ही नई कंपनियों को भी मजबूती दी जा सकेगी। इसमें लॉंग टर्म से आने वाली कंपनियां भी शामिल होंगी।
Franklin India NFO विभिन्न मार्केटिंग केपीटलाइजेशन कंपनियों में निवेश करके कुछ बेहतरीन प्रभाव डालेगा। जिससे की मार्केट में आने वाले निवेशकों को एक नया एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। इसी के साथ आपको बता दें कि फ्रैंकलीन इंडिया एनएफओ की विशेषज्ञ टीम ने इस NFO फंड को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु क्षमता प्रदान की है।
Franklin India NFO का उद्देश्य
फ्रैंकलीन इंडिया एनएफओ का उद्देश्य सभी निवेशकों को लंबी समयावधि के लिए निवेश कराके लाभ प्रदान करना है। इसी के साथ NFO में कुछ इस प्रकार के फंड निवेश किया जाएगा, जिससे कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में निवेश का मौका दिया जा सके। जिससे निवेशक को बड़ी कंपनी के साथ-साथ स्मॉल कंपनियों में भी निवेश का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इसी के साथ इस में उन कंपनियों को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि वर्तमान समय में तेजी से ग्रोथ कर रही हैं। जिससे कि उनके माध्यम से निवेशक लाभ प्राप्त कर सकें। इसके अलावा भविष्य में जो कंपनियां ग्रोथ करेंगी, उनके अंतर्गत भी निवेश के लिए कंपनी लिस्ट तैयार की गई है।
Franklin India NFO की विशेषताएं
फ्रैंकलीन इंडिया एनएफओ में निवेश करने की विशेषताओं की जानकारी नीचे दी गई है –
- इस NFO में कोई भी निवेशक ₹500 की एसआईपी से शुरू कर सकता है एवं वन टाइम में ₹5000 निवेश करने होते हैं।
- इसी के साथ निवेश किए गए अमाउंट को निवेशक व्यक्ति कभी भी किसी भी समय निकाल सकता है, इसमें कोई भी लॉक प्रक्रिया नहीं दी गई है।
- फ्रैंकलिन इंडिया एनएफओ में एग्जिट लोड लगभग एक प्रतिशत का है।
- इस NFO फंड की इक्विटी मल्टी कैप के अंतर्गत आती है।
- फ्रैंकलीन इंडिया एनएफओ में रिस्क के बारे में अधिक नहीं बताया जा सकता है, लेकिन यह नॉर्मल फंड भी नहीं है।
Franklin India NFO क्यों खास है?
फ्रैंकलीन इंडिया एनएफओ लंबे समय के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि इसके माध्यम से हाई रिटर्न प्रॉफिट बनने के चांसेस अधिक हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस NFO को नई कंपनी के साथ पुरानी कंपनी में भी निवेश के लिए तैयार किया गया है। जिससे कि निवेशकों को आल ओवर एक्सपीरियंस प्राप्त हो सकेगा।
इसी के साथ इस एनएफओ में न्यूनतम SIP धनराशि के माध्यम से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। जो कि वन टाइम फंड निवेश की भी पॉलिसी प्रदान करता है, जिससे कि केवल एक बार में निवेश किया जा सकता है। हालांकि इसमें लॉन्ग टर्म निवेश के साथ-साथ मिड टर्म एवं शॉर्ट टर्म निवेश की भी सुविधा प्रदान की गई है।