IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में दिखेगी रौनक, 3 आईपीओ में निवेश का मौका, स्विगी समेत 4 की लिस्टिंग

IPO Calendar

IPO Calendar : नमस्कार दोस्तों आईपीओ में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आने वाली है। दरअसल हाल ही में तीन नए आईपीओ खुलने वाले हैं, इसी के साथ चार अन्य नए आईपीओ की लिस्टिंग होगी। जिसमें स्विग्गी जैसा आईपीओ भी शामिल किया जाएगा। क्योंकि बहुत समय से सभी को स्विग्गी के आईपीओ की मांग थी, जो कि जल्द ही पूरी होने वाली है। इसीलिए आईपीओ कैलेंडर सभी निवेशकों के लिए बहुत ही खास है। 

इसी के साथ आपकी जानकारी के बता दें की इस आईपीओ कैलेंडर के अंतर्गत जो तीन नए आईपीओ खुलने वाले हैं, उनमें से एक मेंन बोर्ड एवं दो एसएमई बोर्ड से संबंधित हैं। शेयर मार्केट में इन आईपीओ के आने से निवेशकों के पास एक अच्छा मौका है, जिससे वह नए आईपीओ में निवेश करके लाभ कमा सकते हैं। इससे अगले हफ्ते से शेयर मार्केट में एक रौनक सी दिखेगी जो की सभी निवेशकों के लिए खास है।

IPO Calendar पर एक नजर

आईपीओ कैलेंडर में सभी निवेशकों के लिए एक खास खुशखबरी आने वाली है। दरअसल इस कैलेंडर के अंतर्गत तीन नए आईपीओ खुलने के लिए तैयार हैं, जो की नवंबर के तीसरे सप्ताह में खुलेंगे। इसके अलावा चार ऐसे आईपीओ हैं, जिनकी लिस्टिंग की जाएगी। इसी के साथ सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि यह नए खुलने वाले आईपीओ मेंन बोर्ड एवं एसएमई से संबंधित हैं।

यदि आप शेयर मार्केट के माध्यम से धनराशि निवेश करने के लिए तैयार हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। जिससे कि आप नए लांच होने वाले आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। इससे आपको शेयर मार्केट में जल्द ही अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकेंगे।

Elcid Investment Share History

1. Zinka Logistics 

इस आईपीओ को मेंन बोर्ड द्वारा खोला जाएगा, जिसका ASU साइज लगभग 1114.72 करोड रुपए के आसपास है। इसलिए इस कंपनी के द्वारा 550 करोड रुपए फ्रेश ASU एवं 564 करोड रुपए को OFS के तहत जारी किए जाएंगे। इसी के साथ सबसे मुख्य बात यह है की इस आईपीओ को 13 नवंबर को खोला जाएगा। जिसको 18 नवंबर को बंद करने की तिथि निर्धारित की गई है। इसके पश्चात इसकी अलॉटमेंट तारीख 19 नवंबर को होने वाली है। वहीं यदि इस आईपीओ के शेयर की कीमत की बात करें तो यह लगभग 250 रूपए के आसपास रहने वाली है।

2. Mangal Compusolution Ltd

यह एक एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है, जिसका ASU साइज लगभग 16.3 करोड रुपए के आसपास है। इसमें सारे फ्रेश ASU जारी किए जाएंगे, जिससे निवेशकों को फ्रेश शेयर के अंतर्गत निवेश करने का मौका मिलेगा। हालांकि अभी कंपनी के द्वारा लगभग 36.06 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ को 12 नवंबर को खोला जाएगा। इसके पश्चात 13 नवंबर को अलॉटमेंट निर्धारित किया गया है, हालांकि इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर को की जाएगी। वहीं यदि इस शेयर के प्राइस बात करें तो लगभग 45 रुपए के आसपास होगी।

3. Onyx Biotech Ltd

इस आईपीओ का एएसयू साइज 29.34 करोड़ रुपए है। इसमें लगभग 48.11 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ के अंतर्गत निवेशक 13 नवंबर से 18 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। वही इसका अलाटमेंट 19 तारीख को किया जाएगा। इसके अलावा लिस्टिंग 21 तारीख को होगी। साथी इस आईपीओ का शेयर प्राइस लगभग 50 से 60 रुपए के बीच रहेगा। 

कौन से नए आईपीओ की लिस्टिंग होगी?

इसी के साथ शेयर मार्केट में चार्ज नहीं आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है जिसमें स्विग्गी भी शामिल है। इसी के साथ आपको जानकारी देते हुए बताने की 12 नवंबर को Sagility इंडिया की लिस्ट होगी, स्विग्गी एवं एसीएमई सोलर होल्डिंग्स की 13 तारीख को लिस्टिंग होगी एवं Niva Bupa Health insurance की लिस्टिंग 14 तारीख को निर्धारित की गई है।

Leave a Comment