Ladli Laxmi Yojana Certificate Download : आप लोग लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में तो जानते ही होंगे, क्योंकि यह मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बालिकाओं के हित के लिए चलाई गई एक योजना है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार बालिकाओं को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक 1,43,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
लेकिन इस योजना के लाभ हेतु सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसी सर्टिफिकेट के माध्यम से यह सुनिश्चित होता है, की योजना का लाभ लाभार्थी बालिका को प्राप्त होगा। इसीलिए इस लेख में हम आपको सर्टिफिकेट से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं, जिससे कि आप सर्टिफिकेट को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Ladli Laxmi Yojana Certificate क्या है
लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इस सर्टिफिकेट के माध्यम से ही मध्य प्रदेश राज्य की बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होता है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा 1,43,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Ladli Behna Yojana Third Round
दरअसल बालिकाओं को इस योजना का लाभ कक्षा 6 से मिलना प्रारंभ होता है। क्योंकि प्रथम बार सर्टिफिकेट के माध्यम से कक्षा 6 में दाखिला लेने के पश्चात बालिका को दो हजार रुपए की धनराशि स्कॉलरशिप के तौर पर प्राप्त होती है। इसके बाद कक्षा 9वीं, 11वीं एवं 12वीं में स्कॉलरशिप दी जाती है।
लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट का उद्देश्य
लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट का उद्देश्य राज्य की ऐसी बालिकाओं को आर्थिक लाभ प्रदान करना है, जो की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं। इसी के साथ इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को समाज में उच्च स्थान का दर्जा प्राप्त होता है। उन्हें समाज में हीन दृष्टि से नहीं देखा है, इसी के साथ-साथ बालिकाओं से संबंधित कुप्रथाओं पर भी रोक लगाती है।
इसके अलावा यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देती है, जिससे की बालिकाएं भी समाज निर्माण में अपना योगदान देती हैं।
लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट के लाभ
- इस सर्टिफिकेट के द्वारा बालिकाओं को आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।
- इससे बालिकाओं की की हित के लिए सरकार 1,43,000 प्रदान करती है।
- इस योजना के माध्यम से बालिका को पहली बार कक्षा 6 में दाखिला लेने के पश्चात 2000 रुपए की धनराशि मिलती है।
- इसके बाद कक्षा 9वी़ के दौरान 4000 रुपए की धनराशि मिलती है।
- इसके बाद कक्षा ग्यारहवीं में 6000 रुपए की धनराशि प्राप्त होती है।
- इसके पश्चात सरकार द्वारा कक्षा 12वीं में भी 6000 रुपए की धनराशि दी जाती है।
- इन सब के बाद जब बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त करती है, तो उसे ग्रेजुएशन के समय 25000 रुपए की धनराज दी जाती है।
- इसके बाद बची हुई 1,00,000 रुपए की धनराशि बालिका के 21 वर्ष आयु हो जाने के पश्चात मिल जाती है।
Ladli Behna Awas Yojana Reject List
लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट हेतु पात्रता
- इस योजना के लाभ के लिए बालिका एवं माता-पिता मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ तभी प्राप्त होगा, जब माता-पिता के दो या दो से अधिक बच्चे हों।
- इस योजना का लाभ केवल बालिकाओं को ही प्राप्त होगा।
- इस योजना के लाभ हेतु बालिका का पंजीकृत कराना बहुत ही आवश्यक है।
लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- 6वीं/9वीं/11वीं/12वीं प्रमाण पत्र
- उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट
- फोटो
Ladli Laxmi Yojana Certificate Download
- लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके होम पेज पर आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
- जिसके बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको पंजीकरण संख्या को दर्ज करना है।
- इसी के साथ नीचे दिए गए कैप्चा को बॉक्स में भरकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।
- ऐसा करने पर लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट खुल जाएगा।
- इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।