Lump Sum vs SIP: कौन बेहतर है, किसमे बनेगा जल्दी से एक करोड़ का बैंक बैलेंस?

Lump Sum Vs SIP

Lump Sum Vs SIP : नमस्कार दोस्तों प्रत्येक निवेशक के लिए मार्केट में बहुत सी निवेश योजनाएं आ गई हैं, जिसके अंतर्गत निवेश करके निवेशक धनराशि को बढ़ा सकते हैं। इसी लिस्ट में लंप सम और एसआईपी स्कीम भी आती है, जिसके अंतर्गत निवेशकों ने अच्छा खासा प्रॉफिट बनाया है। इसीलिए आज हम निवेशकों को लंप सम एवं एसआईपी में अंतर के बारे में बताने वाले हैं। जिससे कि कौन सी ऐसी स्कीम है? जिसके माध्यम से निवेशक जल्द से जल्द एक करोड रुपए बना सकते हैं।

हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दोनों स्कीम बहुत ही बेहतरीन हैं, क्योंकि लाखों निवेशक दोनों स्कीमों में निवेश करते हैं। परंतु इन निवेश योजनाओं के अंतर्गत लाभ बनाने के कुछ तरीके हैं, जिससे कि आप प्रॉफिट में रहेंगे। इसी के साथ दोनों स्कीमों के अंतर्गत किसी में ज्यादा और किसी में कम निवेश धनराशि पर रिस्क भी उठाना पड़ता है।

Lump Sum Vs SIP 

निवेशकों के लिए किसी भी स्कीम की तुलना करना बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन आज हम आपको लंप सम एवं एसआईपी स्कीम की तुलना करके बताएंगे। दरअसल लंप सम स्कीम के अंतर्गत निवेशकों को एक बार में ही निवेश धनराशि जमा कर देनी होती है, इसीलिए इसे इसे एकमुश्त योजना कहते हैं। इसके पश्चात मार्केट के अनुसार इस जमा की गई धनराज की वैल्यू बढ़ती और घटती रहती है।

इसी के साथ आपको बता दें कि एसआईपी एक ऐसा तरीका है, जिसमें निवेशक को निवेश धनराशि टुकड़ों में बांट लेनी होती है। इसके पश्चात वह अपनी एसआईपी के अनुसार निर्धारित समय दैनिक, छमाही या तिमाही के मे धनराशि जमा करते रहते हैं। जिससे कि यह धनराशि अलग-अलग भागों में स्प्लिट हो जाती है।

Aditya Birla Finance Udyog Plus

Lump Sum Vs SIP में हाई रिटर्न कौन देगा?

मार्केट में बहुत से अलग-अलग प्रकार के निवेशक हैं, जिनके लिए यह दोनों योजनाएं बहुत ही बेहतरीन हैं। लेकिन यदि एक आंकड़े के अनुसार बात करें तो आपको बता दें कि यदि कोई निवेशक 10 साल की अवधि पर 3 लाख रुपए की एफडी कराता है, तो निवेशक को प्रत्येक महीने लगभग 2500 रुपए एफडी में जमा करने होंगे। इसके पश्चात अवधि पूर्ण होने के बाद निवेशक को यह जमा की गई 3 लाख रुपए की धनराशि 12% की ब्याज दर के अनुसार लगभग 5 लाख 80 हजार रुपए के आसपास बनकर मिलेगी।

लेकिन वही निवेशक यदि लंप सम में 3 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे एक बार में संपूर्ण धनराशि जमा कर देनी होगी। जिस पर निवेशक को पहले दिन से ही 12% का ब्याज प्राप्त होने लगेगा, जिससे लंप सम के अंतर्गत 3 लाख रुपए की धनराशि लगभग 9 लाख 30 हजार रुपए के आसपास बन जाएगी, जो की एसआईपी स्कीम से काफी ज्यादा है।

Lump Sum Vs SIP में बेहतर कौन है?

लंप सम एवं एसआईपी के अंतर्गत सबसे बेहतरीन निवेश योजना कौन सी है ? यह निवेशकों के लिए सबसे बड़ा प्रश्न बना हुआ है। क्योंकि इन दोनों स्कीमों के अंतर्गत निवेश करने में सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त करने वाली स्कीम फायदेमंद होनी चाहिए, परंतु ऐसा नहीं है। क्योंकि निवेश के पश्चात अधिकतम फायदा लंप सम स्कीम देती है, लेकिन वह सबसे ज्यादा खतरनाक भी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि लंप सम में यदि निवेशक मार्केट ऊपर होने पर रुपए लगाते हैं, तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि उनका पूरा रुपए डूब जाएगा। 

परंतु यदि जब मार्केट नीचे होती है तो रुपए लगते हैं तो उनका प्रॉफिट बन सकता है। इसीलिए इस स्कीम के अंतर्गत निवेशकों को सबसे ज्यादा रिस्क उठाना होता है। वहीं एसआईपी एक ऐसी स्कीम है, जिसमें निवेशक टुकड़ों-टुकड़ों में रुपए जमा करते हैं। जिससे की स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक महीने रुपए जमा होते रहते हैं।इससे मार्केट ऊपर नीचे होने पर स्कीम के अंतर्गत किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है। जिससे निवेश धनराशि बैलेंस रहती है, साथ ही लंबी अवधि तक निवेश करने पर एसआईपी निवेशक को रिटर्न देती है।