Mukhymantri Udymi Yojana : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी और तभी से नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। एक बार फिर इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिहार उद्योग विभाग के द्वारा इस योजना के लिए सूचना जारी की गई थी कि 1 जुलाई 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि शुरू हो चुकी है और यह आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2024 तक चलेगी।
जो भी नागरिक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हे 31 जुलाई 2024 से पहले ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस योजना के माध्यम से युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी। यदि आप भी चाहते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिले और आप भी अपना कोई उद्योग स्थापित कर सके तो ऐसे में आपको ऑनलाइन तरीके को अपनाकर ही इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Mukhymantri Udymi Yojana 2024
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। जो भी युवा इस योजना के लिए आवेदन करेंगे और पात्र पाए जाएंगे जिनका चयन इस योजना के लिए हो जाएगा उन्हें 10 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट udyai.bihar.gov.in है। आगे इस लेख में बताई जाने वाली जानकारी को जानकर जो भी युवा इस योजना के लिए आवेदन करना चाहेंगे वह आसानी से आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के चलते जो राशि राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी वह राशि कम ब्याज दर पर प्रदान की जाएगी और 7 वर्षों के लिए प्रदान की जाएगी 7 वर्षों में ली जाने वाली राशि को चुकाना होगा। इस जुलाई के महीने में जो भी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे उनमें से 9200 लाभार्तियो का चयन किया जाएगा और उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher Apply Online
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए पात्रता
- आवेदन की पूरी प्रक्रिया करने वाला नागरिक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा जरूर होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं तथा बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- एक व्यक्तिगत खाता जरूर नागरिक के पास होना चाहिए या फिर फर्म के नाम पर चालू खाता होना चाहिए।
- सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट सही जानकारी के साथ उपलब्ध रहने चाहिए।
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए बिहार राज्य सरकार ने जो नियम शर्तें निर्धारित की है उनकी पालना आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले व्यक्ति के द्वारा ज़रूर की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आयु से संबंधित प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक/ बैंक स्टेटमेंट/ रद्द चेक
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, आदि
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको सबसे पहले उद्योग विभाग बिहार की ऑफिशल वेबसाइट पर चले आना है।
- अब पंजीकरण को लेकर आपको ऑप्शन मिलेगा तो उस पर क्लिक कर देना है।
- अब लॉगिन पेज खुलेगा जहां पर आधार कार्ड नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा उसमे स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारियां दर्ज कर देनी है।
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर देना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- अब अधिकारियों के पास आपकी जानकारी पहुंच जाएगी और अगर आपका चयन भी लाभ प्रदान करने के लिए कर लिया जाता है तो ऐसे में आपको भी 10 लाख रुपए की राशि प्रदान कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन करने का अन्य तरीका
अधिकतम व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे ऐसे में अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में कोई भी दिक्कत आती है तो आप कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंच कर वहां से इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाए ताकि आसानी से बिना किसी समस्या के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाए और आपको भी इस योजना का लाभ मिल सके। तो जो भी आवेदन के तरीकों को आप अपनाना चाहे उन्हे अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया अवश्य पूरी करें।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन प्रक्रिया
आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवा लेने के बाद में चयन प्रक्रिया को अपनाकर लाभार्थियों को चयन किया जाएगा। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के चलते जिन भी लाभार्थियों का चयन किया गया था उनका चयन लॉटरी सिस्टम से किया गया था और इस बार भी पूरी संभावना है कि लॉटरी सिस्टम से ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले नागरिकों में से लाभार्थीयो का चयन किया जाएगा। लॉटरी सिस्टम के आधार पर जब लाभार्थी का चयन कर लिया जाएगा तो उसके बाद में नामित संस्थान में उम्मीदवार को प्रशिक्षण से गुजरना पड़ेगा जिसके बाद में चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फिर राशि प्रदान की जाएगी।