Mutual Fund Return Power : 21 साल में पैसा बढ़कर हुआ 100 गुना, देखें फंड की लिस्ट!

Mutual Fund Return Power

Mutual Fund Return Power : नमस्कार दोस्तों आप लोग म्युचुअल फंड के बारे में तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप भी जानते हैं कि म्यूचुअल फंड की पावर से 1 लाख रुपए निवेश करने वाले निवेशक करोड़ों रुपए बना चुके हैं। जिससे वह करोड़पति की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दरअसल म्युचुअल फंड एक रिस्की निवेश अवश्य है, लेकिन इसमें करोड़पति बनना बहुत ही आसान है। क्योंकि मार्केट में कुछ ऐसे म्युचुअल फंड उपलब्ध हैं, जिन्होंने पिछले 21 सालों में करोड़पति बनने वाले रिटर्न दिए हैं।

दरअसल आज हम आपको जिन हाई रिटर्न फंड्स के बारे में बताने वाले हैं, उन्होंने पिछले 21 सालों में हाई रिटर्न देकर अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इसीलिए वर्तमान के निवेशकों के लिए इन शानदार म्युचुअल फंड्स के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है। इसी के साथ आपकी जानकारी के बता दें की इन फंड्स ने अपने निवेशकों को लगभग निवेश की गई धनराशि का 100 गुना रिटर्न दिया है।

Mutual Fund Return Power 

आप लोगों ने बहुत से हाई रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड्स के बारे में सुना एवं देखा होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आपको म्युचुअल फंड में निवेश करने की पावर के बारे में पता लगेगा। क्योंकि इन म्युचुअल फंड्स ने पिछले 21 साल के अंतर्गत अपने निवेशकों को निवेश धनराशि का लगभग 100 गुना रिटर्न देकर हैरान कर दिया है। इसी के साथ निवेशक वर्तमान में करोड़पति की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

दरअसल वर्तमान एवं भविष्य के निवेशकों के लिए शानदार रिटर्न देने वाले फंड्स के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें धनराशि निवेश करने का आईडिया लग जाता है। इसीलिए निवेशकों के लिए लेख में दी गई जानकारी बहुत ही जरूरी एवं कारगर है।

Best 7 Days Loan App List

Franklin India Prima Fund

म्युचुअल फंड के क्षेत्र में फ्रैंकलीन इंडिया प्राइमा फंड बहुत ही चर्चित है, क्योंकि इस फंड ने अपने निवेशकों को शानदार हाई रिटर्न देकर आश्चर्यचकित कर दिया है। इसी के साथ आपको बता दें कि इस म्युचुअल फंड का साइज लगभग 11000 करोड़ के आसपास है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा अमाउंट हो जाता है। साथ ही इस म्युचुअल फंड ने पिछले 21 सालों में लगभग 20.70% का औसतन रिटर्न दिया है। जिस आंकड़े के अनुसार यदि किसी भी व्यक्ति ने ₹100000 का निवेश किया होगा, तो वह 21 साल के पश्चात लगभग 51 लख रुपए हो गया होगा।

Sundaram Mid Cap Fund 

सुंदरम मिड कैप फंड ने भी स्टॉक मार्केट में अपना दबदबा बनाया हुआ है। क्योंकि इसके अंतर्गत मिड कैप से संबंधित इन्वेस्टमेंट सबसे जबरदस्त रहे हैं। जिससे 21 साल की अवधि के अंतर्गत सुंदरम मिड कैप फंड ने अपने निवेशकों की निवेश धनराशि की वैल्यू 100 गुना अधिक कर दी है। इसके आधार पर एक आंकड़े के अनुसार बता दें की यदि निवेशक ने 21 साल तक के लिए ₹50000 का निवेश किया होगा, तो उसको अवधि पूर्ण होने पर लगभग 100 गुना के तौर पर 22 ला‌ख 50 हजार रुपए प्राप्त होंगे।

Nippon India Growth Fund 

निप्पोंन इंडिया ग्रोथ फंड निवेशकों के लिए एक बहुत ही लाभकारी पोर्टफोलियो के तौर पर कार्यरत रहा है। क्योंकि इसके अंतर्गत सभी सेक्टर की कंपनियों में निवेश करने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे कि निवेशक अपनी धनराशि को सुरक्षित लाभ के साथ निवेश कर सकते हैं। इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों को 20.57% का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।

यदि किसी भी निवेशक ने न्यूनतम धनराशि ₹20,000 का निवेश भी किया होगा, तो 21 साल के अंतर्गत यह धनराशि बढ़कर लगभग 9 लाख रुपए हो गई होगी। जो कि किसी भी म्युचुअल फंड के लिए हाई रिटर्न है।