Power Of Compounding : सिर्फ 500 रुपए की SIP से निवेशक बने करोड़पति

Power Of Compounding

Power Of Compounding : नमस्कार दोस्तों निवेश इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कंपाउंडिंग होती है। क्योंकि इसी के आधार पर पूरी इंडस्ट्री चल रही है, इसीलिए निवेशकों को कंपाउंड के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। जिससे कि निवेशकों की निवेश धनराशि हाई रिटर्न के साथ मिलती है। इस कंपाउंडिंग के माध्यम से ही आज के समय में बहुत से ऐसे म्युचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने लंबी समयावधि में निवेशकों को करोड़ों रुपए का रिटर्न दिया है।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपाउंडिंग का सबसे अधिक महत्व म्युचुअल फंड के अंतर्गत होने वाली एसआईपी के अंदर होता है। इससे निवेशक न्यूनतम धनराशि के माध्यम से SIP शुरू कर सकते हैं। हालांकि यह सभी SIP लंबे समय के लिए होती हैं, जिससे कि निवेशकों को अधिकतम कंपाउंडिंग रिटर्न का लाभ प्राप्त होता है। इसीलिए इस लेख में हम आपको कंपाउंडिंग की पावर के बारे में बताने वाले हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप भी करोड़पति बन सकते हैं।

Power Of Compounding 

वर्तमान समय में आपने बहुत से ऐसे निवेशक देखें होंगे जोकि करोड़पति बन चुके हैं। यह सब कुछ केवल कंपाउंडिंग के माध्यम से संभव हो सका है। क्योंकि म्युचुअल फंड के अंतर्गत होने वाली SIP में निवेश की योजना कंपाउंडिंग के अनुसार बढ़ती है, जो की धीरे-धीरे लाखों का इन्वेस्टमेंट करोड़ों में बदल जाता है। इसी के साथ आपको बता दें की निवेशक SIP को 100 रुपए से शुरू कर सकते हैं एवं केवल 500 रूपए की SIP से करोड़ों रुपए का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

दरअसल पिछले कुछ बीते समय में कुछ SIP म्युचुअल फंड्स ने निवेशकों को करोड़ों रुपयों का रिटर्न दिया है, जो की अभी तक के सबसे अधिकतम रिटर्न में शामिल हैं। इसीलिए आज से ही आप अपनी SIP शुरू कर सकते हैं, जिसके माध्यम से आप लंबे समय में करोड़पति बन जाएंगे। क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन म्युचुअल फंड के बारे में इस लेख में बताया गया है, उनके आंकड़े को 40 वर्ष के अनुसार उठाया गया है।

Top 5 Post Office Scheme

Nippon India Growth Fund 

म्युचुअल फंड निवेश की दुनिया में निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड ने बहुत बड़ा अमाउंट रिटर्न किया है, जो की करोड़ों रुपए में है। यदि आप निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड के अंतर्गत ₹500 की एसआईपी शुरू करके 40 सालों तक निवेश किया जाता है, तो यह अमाउंट लगभग एक 1,72,000 रुपए के आसपास हो जाता है।

 हालांकि आपके लिए आंकड़े के अनुसार बता दें की इस समयावधि के अंतर्गत लगभग 23.26% का रिटर्न वापस किया है। जिसके अनुसार 1,72,000 रुपए का निवेश एक करोड़ 15 लाख 7 हजार रुपए के आसपास बन जाता है। इस आंकड़े के अनुसार आप अनुमान लगा सकते हो कि कंपाउंडिंग की कितनी अधिक पावर है, जो कि आपको सैंकड़ों रुपए के निवेश से करोड़पति बना देता है।

Franklin India Flexi Cap Fund

इसी टॉप रिटर्न फंड की लिस्ट में फ्रैंकलीन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड का नाम भी शामिल है। जिसने अपने निवेशकों को दिनों दिन करोड़पति बनने पर मजबूर कर दिया है। क्योंकि यदि आप इस एसआईपी के अंतर्गत 500 रुपए के निवेश से शुरू करते हैं, तो यह अमाउंट लगभग 1 लाख 78 हजार रुपए के आसपास हो जाता है। इसके पश्चात निवेशक को कंपाउंडिंग की पावर के साथ निवेश की हुई धनराशि का लगभग 75 गुना मिलता है, जो कि लगभग 70 लाख 6 हजार रुपए बन जाता है।

निष्कर्ष

निवेशकों के लिए SIP में निवेश करके करोड़पति बनना एक बहुत सूची समझी इन्वेस्टमेंट होती है। जिससे कि निवेश की हुई धनराशि पर किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है। इससे निवेशक आसानी से लंबे समय में लाखों रुपए का इन्वेस्टमेंट करके करोड़पति बने हैं।