Support and Resistance Kya Hai: शेयर मार्केट में Support और Resistance के बारे में विस्तार से जानिए

Support and Resistance Kya Hai

Support and Resistance Kya Hai: यदि आप शेयर मार्केट करते हैं तो आपको Support और Resistance के बारे में तो सुना ही होगा। यदि आपको इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आज हम आपको शेयर मार्केट से जुड़े सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

इन दोनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा कि हमारे इस Support and Resistance Kya Hai आर्टिकल को आपको अंत तक पढ़ना होगा। जिसमें हमने आपको Support और Resistance के बारे में उदाहरण देकर समझाया गया है, जो आपको पूरी तरह से पहली बार में ही समझ आ जाएगा।

Support and Resistance Kya Hai

Support और Resistance स्टॉक मार्केट में ट्रेंड एनालिसिस के लिए इस्तेमाल होने वाले Technical Levels हैं। यह बाजार में बायर्स और सेलर्स के इंटरेस्ट को दर्शाते हैं और यह तय करने में मदद करते हैं कि शेयर की कीमत कहां रुकेगी या किस दिशा में बढ़ेगी। किसी भी निवेशक को स्टॉक मार्केट में ट्रेड एनालिसिस करने के लिए इन दोनों को समझना बहुत जरूरी होता है।

शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले को Support और Resistance के माध्यम से ही अपने निवेश के बारे में जानकारी मिलती रहती है कि शेयर की कीमत कब ऊपर उठने वाली है और कब नीचे गिरने वाली है। इन्हीं सबका एनालिसिस शेयर मार्केट में निवेश करने वाला करते रहते हैं।

Support (समर्थन स्तर) 

Support Level वह प्राइस पॉइंट है जहां शेयर की गिरती कीमतें रुकने या ऊपर जाने की संभावना होती है। जब शेयर की कीमत Support Level तक पहुंचती है तो निवेशक इसे अच्छा खरीदारी मौका मानते हैं और खरीदारी शुरू कर देते हैं। 

यदि हम समर्थन स्तर को उदाहरण देकर समझे तो अगर किसी स्टॉक की कीमत ₹500 है और हर बार जब यह ₹480 पर आती है तब निवेशक इसे खरीदते हैं और कीमत वापस ऊपर चली जाती है तो ₹480 का स्तर Support कहलाएगा। इस तरह से आप बहुत आसानी से समर्थन स्तर को समझ सकते हैं।

Grow Account Opening Online

Resistance (प्रतिरोध स्तर)

Resistance Level वह प्राइस पॉइंट है जहां शेयर की बढ़ती कीमतें रुकने या नीचे गिरने की संभावना होती है। जब शेयर की कीमत Resistance Level तक पहुंचती है तो निवेशक इसे बिक्री का अच्छा मौका मानते हैं और बेचने लग जाते हैं।

अगर हम प्रतिरोध स्तर को उदाहरण से समझे तो अगर किसी स्टॉक की कीमत ₹500 है और हर बार जब यह ₹520 पर पहुंचती है तब निवेशक इसे बेचने लगते हैं और कीमत वापस नीचे आ जाती है तो ₹520 का स्तर Resistance कहलाएगा। इस तरह से आप बहुत आसानी से प्रतिरोध स्तर को समझ सकते हैं।

Support और Resistance कैसे काम करता है

सपोर्ट लेवल पर निवेशक ज्यादा खरीदारी करते हैं, जिससे कीमतों में चढ़ाव आता है। जबकि प्रतिरोध स्तर पर ज्यादा Selling होती है, जिससे कीमत नीचे आ जाती है।

यदि सपोर्ट टूट जाता है तो कीमत और ज्यादा नीचे आ जाती हैं। अगर Resistance टूट जाता है, तो कीमत और बढ़ सकती है। यह दोनों इसी तरीके से ऊपर नीचे काम करते हैं।

Support और Resistance की पहचान कैसे करें

यदि आप Support और Resistance की पहचान करना चाहते हैं, तो आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को अच्छे तरीके से पढ़ना है और उसे फॉलो करना है-

  • Support और Resistance की पहचान के लिए आपको Price Chart और Candlestick Patterns को देखकर समझना होता है। 
  • इसमें आपको पिछले Price Levels का विश्लेषण करना है, जहां मार्केट ने Reversal दिखाया गया था।
  • इसे समझने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा Moving Averages और Trendlines का उपयोग करना है।
  • सपोर्ट और रेजिस्टेंस में आपको RSI और Bollinger Bands जैसे Indicators का उपयोग करना होता है।

Disclaimer- इस आर्टिकल में हमने आपको शेयर मार्केट से जुड़े Support और Resistance के बारे में अच्छे तरीके से रिसर्च करके जानकारी दी है फिर भी आप अपने स्तर से जानकारी निकाल सकते हैं।

Leave a Comment