Top 15 Large Cap Mutual Funds : नमस्कार दोस्तों म्युचुअल फंड के अंतर्गत निवेश करने वाले निवेशक पिछले 10 सालों में करोड़पति बन गए हैं। दरअसल इसका कारण शानदार म्युचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिए हैं। लेकिन वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी म्युचुअल फंड ऐसे हैं, जिन्होंने शेयर मार्केट में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इसीलिए इन्हें करोड़पति बनाने वाले फंड्स के नाम से भी जाना जाता है।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन निवेशकों ने इसके अंतर्गत ₹40,000 की एसआईपी की थी, वह 10 साल के बाद करोड़ों रूपयों में बदल गई है। इसीलिए आज हम आपको हजारों से करोड़ों रुपए का रिटर्न देने वाले 15 लार्ज कैप फंड्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें निवेशक करोड़पति बने हैं। इसके बारे में निवेशकों के लिए जानना बहुत ही आवश्यक है।
Top 15 Large Cap Mutual Funds
शेयर मार्केट में बहुत से शानदार म्युचुअल फंड्स हैं, जो कि अच्छा खासा रिटर्न प्रदान करते हैं। लेकिन इनमें से भी कुछ 15 ऐसे खास म्युचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने शेयर मार्केट में 10 साल पूरे करते हुए बहुत से निवेशक करोड़पति बनाएं हैं। यह सभी म्युचुअल फंड्स विश्वसनीय और भरोसेमंद हैं, जिन्होंने प्रत्येक वर्ष अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी 15 म्युचुअल फंड्स लार्ज कैप कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं। जिसमें निवेशकों को लार्ज कैप श्रेणी की कंपनियों में निवेश करने का मौका मिलता है। इसीलिए यह सभी म्युचुअल फंड्स बहुत ही खास हैं, जिसमें निवेशक आसानी से निवेश कर सकते हैं।
Axis Bank Increase Interest Rates
1. Nippon India Large Cap Fund
इस फंड के अंतर्गत यदि कोई भी निवेशक ₹40000 मंथली एसआईपी बनाता है, तो उसको 10 साल के बाद लगभग 1.20 करोड रुपए प्राप्त होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस म्युचुअल फंड ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को 17.69% के साथ रिटर्न दिया है, जिसके अनुसार यह आंकड़ा आसानी से छुआ जा सकता है।
2. ICICI Prudential Bluechip Fund
यदि कोई भी निवेशक इस फंड के अंतर्गत 40 हजार रूपए की एसआईपी कराता है, तो उसे 10 साल के अंतर्गत 16.97% रिटर्न के साथ लगभग 1.5 करोड रुपए प्राप्त होंगे। जो कि किसी भी निवेशक के लिए बहुत बड़ी धनराशि हो जाती है।
3. Baroda BNP Pariba Large Cap Fund
बड़ौदा बैंक के इस फंड के आंकड़े भी बहुत ही खास हैं, क्योंकि यदि इस फंड के अंतर्गत 40,000 रुपए की एसआईपी कराई जाती है, तो 10 साल के अंतर्गत 16.09% की रिटर्न के साथ निवेशकों को 1.10 करोड रुपए प्राप्त होंगे। जो की एक करोड़पति बनाने वाला फंड है।
4. HDFC Top 100 Fund
यदि कोई भी निवेशक एचडीएफसी के टॉप 100 फंड में निवेश करता है, तो उसको अच्छा खासा प्रॉफिट मिलेगा। क्योंकि यदि इसके अंतर्गत 40,000 की एसआईपी कराई जाती है, तो 10 साल के अंतर्गत 15.99% के हाई रिटर्न के साथ निवेशक को 1.09 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे।
5. Canara Robeco Bluechip Equity Fund
इस फंड के रिटर्न आंकड़े भी अपने आप में बहुत ही खास हैं, क्योंकि इस फंड ने भी 40 हजार रुपए की एसआईपी का रिटर्न 15.97% के साथ 10 सालों में लगभग 1.09 करोड़ रुपए दिया है।
6. Edelweiss Large Cap Fund
एडलवाइज लार्ज कैप फंड में निवेशकों को 40,000 की एसआईपी पर 1.07 करोड रुपए प्राप्त हुए हैं, जो की 10 सालों के अंतर्गत 15.6% के रिटर्न के अनुसार मिलें हैं। हालांकि रिटर्न आंकड़े समय के साथ परिवर्तित होते रहते हैं।
7. Kotak Bluechip Fund
कोटक ब्लूचिप फंड एक बहुत ही अच्छा निवेश करने के लिए फंड है। क्योंकि इस फंड ने 40,000 रुपए की एसआईपी को 10 वर्षों के अंतर्गत 15.49% के साथ रिटर्न देते हुए 1.07 करोड रुपए कर दिए हैं।
8. Invesco India Large Cap Fund
इंवेस्को इंडियन लार्ज कैप फंड ने भी 10 वर्षों के अंतर्गत ₹40000 की एसआईपी को 1.5 करोड रुपए कर दिया है। जिसके अनुसार इस म्युचुअल फंड ने 15.29% के अनुसार रिटर्न दिया है।
9. JM Large Cap Fund
जेएम लार्ज कैप फंड भी निवेशकों के लिए काफी अच्छा रहा है, क्योंकि इस फंड ने 40 हजार रुपए की एसआईपी को 10 वर्षों के अंतर्गत 15.25% रिटर्न के साथ 1.05 करोड रुपए बना दिया है।
10. Tata Large Cap Fund
टाटा लार्ज कैप फंड में इन्वेस्ट करने वाले निवेश को कुछ 40000 की एसआईपी के अंतर्गत 1.05 करोड रुपए का लाभ प्राप्त हुआ है। इस एसआईपी ने 10 साल के अंतर्गत 15.14 प्रतिशत के साथ रिटर्न दिया है।
11. Bandhan Large Cap Fund
बंधन लार्ज कैप फंड ने 40 हजार रुपए की SIP को एक करोड रुपए में तब्दील कर दिया है। जो की 10 सालों की अवधि तक निवेश किया गया था। इस समय अंतराल में इस फंड ने 14.8 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
12. SBI Blue Chip Fund
इस फंड के माध्यम से 40000 की एसआईपी एक करोड़ में निवेशकों को प्राप्त हुई है। जिसमें निवेशकों को 10 साल के अंतर्गत 14.8% के अनुसार रिटर्न मिला है।
13. Aditya Birla Sun Life Equity Fund
इस फंड ने अपने निवेशकों को 40 हजार की एसआईपी एक करोड़ में बना कर दी है। जो की 10 सालों के अंतर्गत 14.87 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है।
14. Miraye Asset Large Cap Fund
इस फंड के अंतर्गत जिन भी निवेशकों ने 40,000 रुपए की मंथली एसआईपी की होगी, उनको भी एक करोड रुपए प्राप्त हुए हैं। क्योंकि इस फंड के अंतर्गत 10 सालों के अंतर्गत 14.6% का रिटर्न मिला है।
15. HSBC Large Cap Fund
यह फंड भी निवेशकों के लिए खास रहा है, क्योंकि इसके माध्यम से यदि निवेशकों ने ₹40000 की मासिक एसआईपी की है, तो उन्होंने 1 करोड रूपए बना लिए हैं। जो कि पिछले 10 सालों में 14.41% का रिटर्न दे रहा है।