Top 3 Small Cap Mutual Fund : प्रतिमाह 10 हजार की SIP से महज इतने साल में लखपति बनने का फार्मूला

Top 3 Small Cap Mutual Funds

Top 3 Small Cap Mutual Fund : किसी भी व्यक्ति के लिए धनराशि को निवेश करना बहुत ही अच्छी बात होती है। क्योंकि इससे रुपए की बढ़ोतरी होती है, लेकिन निवेशक को निवेश करने के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। जिससे कि निवेशक एक ऐसे स्थान पर रुपए को निवेश कर सके, जिससे कि उसको लाभ प्राप्त हो। इसीलिए आज के समय में म्युचुअल फंड बहुत तेजी से चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि म्युचुअल फंड के द्वारा निवेशक लखपति एवं करोड़पति बन गए हैं।

परंतु निवेशकों के लिए सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि ऐस कौन से म्युचुअल फंड हैं, जिनमें हाई रिटर्न पाना संभव है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इसके लिए एक रिसर्च की गई है। जिसके अंतर्गत आज आपको टॉप 3 ऐसे स्मॉल कैप म्युचुअल फंड बताने वाले हैं, जिन्होंने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसीलिए आप भी यदि इन म्युचुअल फंड में निवेश करते है, तो अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Top 3 Small Cap Mutual Fund 

हालांकि म्युचुअल फंड में निवेश करना निवेशकों के लिए जोखिम भरा होता है। परंतु यदि कोई भी निवेशक थोड़ा बहुत जोखिम लेना जानता है, तो वह म्युचुअल फंड में निवेश कर सकता है। इसी के साथ आपको बता दें कि यह तीनों स्मॉल कैप म्युचुअल फंड ज्यादा रिस्की नहीं हैं, जिससे कि आपका रुपए सुरक्षित रहेगा। परंतु आपको इन म्युचुअल फंड पर सही से रिसर्च करने की आवश्यकता है।

इसी के साथ आपको बता दें की इन म्युचुअल फंड के अंतर्गत आप एसआईपी एवं लंप सम की प्रक्रिया के द्वारा निवेश कर सकते हैं। वही इन सभी म्युचुअल फंड के अंतर्गत न्यूनतम धनराशि के माध्यम से एसआईपी शुरू हुई जा सकती है, जिससे कि निवेशक को अधिकतम धनराशि की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन म्युचुअल फंड के अंतर्गत एसआईपी के माध्यम से निवेश करना एक बहुत ही लाभकारी सिस्टम है।

ICICI Bank FD Rate

Nippon India Small Cap Fund 

सभी निवेशकों के लिए निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड बहुत ही लाभकारी एवं सुरक्षित है। क्योंकि इस फंड ने अपने निवेशकों पिछले 10 सालों में हाई रिटर्न देकर लाभान्वित कर दिया है। इसी के साथ आपको बता दें की इस म्युचुअल फंड का एयूएम अन्य फंड्स की तुलना में51,566 करोड रुपए है, जो की सबसे अधिक है। इसी के साथ इसमें ₹100 से SIP शुरू कर सकते हैं एवं एक मुश्त के लिए ₹5000 निर्धारित किए गए हैं। इसी के साथ इस फंड की ₹10,000 महीने की एसआईपी ने 10 साल में लगभग 53.66 लाख रुपए बना दिया है।

SBI Small Cap Fund 

पिछले 10 साल में निवेश को ने एसबीआई स्मॉल कैप फंड पर भी विश्वास दिखाते हुए अधिकतम रिटर्न प्राप्त किया है। इस म्युचुअल फंड का एयूएम लगभग 28375 करोड रुपए है। वही इस म्युचुअल फंड के अंतर्गत निवेशक ₹500 की एसआईपी से शुरू कर सकता है एवं एक मुश्त के लिए ₹5000 की SIP निर्धारित की गई है। इस फंड स्कीम के अंतर्गत ₹10000 महीने की एसआईपी 10 साल में लगभग 44.7 लाख रुपए के आसपास हो जाती है।

HSBC Small Cap Fund 

HSBC म्युचुअल फंड भी स्मॉल कैप फंड की कैटेगरी में बहुत ही खास है। इस म्युचुअल फंड का एयूएम लगभग 14,787 करोड रुपए के आसपास आंका गया है। इस म्युचुअल फंड की एसआईपी को मासिक तौर पर ₹1000 से शुरू कर सकते हैं एवं एक मुश्त एसआईपी इस म्युचुअल फंड के लिए भी ₹5000 निश्चित है। इसी के साथ आपको बता दें की इस म्युचुअल फंड ने ₹10000 रुपए मासिक एसआईपी के आधार पर 10 सालों में लगभग 43.96 लाख रुपए दिए हैं।