Top 5 Best ETF To Invest In 2025 : नमस्कार दोस्तों जो भी निवेशक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश कर रहे हैं, उनके लिए आज हम टॉप 5 ईटीएफ लाएं हैं। जिनमें निवेश करने से निवेशकों को अधिकतम रिटर्न प्राप्त होगा। दरअसल यह पांचो ऐसे ETF हैं, जो कि पिछले कई सालों से टॉप पर रैंक कर रहे हैं। हांलांकि आपको पता होगा कि ईटीएफ में ट्रेड करने वाले निवेशक काफी रिस्क उठाने वाले होते हैं। क्योंकि ETF में निवेश धनराशि पर अधिकतम रिस्क होता है।
दरअसल किसी भी निवेशक के लिए निवेश धनराज के माध्यम से रिटर्न प्राप्त करना सबसे आवश्यक होता है, जिससे कि वह लाभ कमाते हैं। इसके लिए निवेशक को एक अच्छे ETF की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। जिसमें निवेश करके निवेशक को प्रॉफिट मिले, इसीलिए ETF के बारे में दी गई जानकारी निवेशकों के लिए बहुत ही आवश्यक है। जिससे कि वह अपनी धनराशि को सुरक्षित निवेश करके ETF से लाभ कमा सकते हैं।
Top 5 Best ETF To Invest In 2025
वर्तमान समय में ईटीएफ में निवेश करने वाले निवेशक महीने के तौर पर बहुत अच्छा रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं। जिससे कि उनकी धनराशि प्रति महीने तेजी से बढ़ रही है, हालांकि यह कारनामा कुछ गिने-चुने ही ईटीएफ ही कर पा रहे हैं। जो की मार्केट में सबसे अधिक वॉल्यूम लेकर उपलब्ध हैं। हालांकि ईटीएफ में निवेश करने वाले निवेशकों को धनराशि पर अधिकतम रिस्क उठाना पड़ता है। इसीलिए ईटीएफ में निवेश करने के लिए टाॅप ईटीएफ का चयन करना बहुत ही आवश्यक है।
यदि आप 2025 में ईटीएफ के एक अच्छे निवेशक बनना चाहते हैं, जिससे कि आपको ईटीएफ के माध्यम से अधिकतम रिटर्न प्राप्त हो तो हमने आपको पांच ऐसे ईटीएफ के बारे में बताया है, जो कि पिछले कई महीनों से अपने निवेशकों को अच्छा खासा प्रॉफिट दे रहे हैं। इसी के साथ आपको बता दें की वर्तमान में सभी का EOD प्राइस भी कम है, जिसमें निवेशक आसानी से निवेश कर सकते हैं।
1. Motilal Oswal Nasdaq Q 50 ETF
ETF निवेश बाजार के अंतर्गत वर्तमान समय में मोतीलाल ओसवाल नक्साद क्यू 50 ईटीएफ सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहा है। क्योंकि इस ईटीएफ के माध्यम से निवेशकों को सबसे अधिक मंथली हाई रिटर्न प्राप्त हो रहा है। हालांकि निवेशकों को इसमें सबसे अधिक रिस्क भी उठाना पड़ता है। इस ईटीएफ का EOD प्राइस लगभग 71.31 रुपए है, जिसका फंड साइज लगभग 57.91 करोड रुपए के आसपास है। वहीं यदि वॉल्यूम की बात करें तो इस ईटीएफ के अंतर्ग 1,73,448 का वॉल्यूम है। इस ईटीएफ का रिटर्न मंथली तौर पर लगभग 7.93% है।
2. Mirae Asset NYSE FANG+ ETF
ईटीएफ निवेश जगत में दूसरा सबसे बड़ा नाम Mirae Asset NYSE FANG+ ETF का है। इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को भी हाई रिस्क उठाना होता है, क्योंकि यह बहुत ही रिस्की ईटीएफ है। इस ईटीएफ का EOD प्राइस लगभग 112.34 रूपए है, साथ ही इसका फंड साइज लगभग 2368.92 करोड रुपए का है। वहीं इसका वॉल्यूम 8,50,446 का है, जो की एक बड़ा वॉल्यूम रखता है। इस ईटीएफ के निवेशकों को प्रतिमाह लगभग 7.41% का रिटर्न प्राप्त होता है।
3. UTI Nifty 50 ETF
यूटीआई निफ़्टी 50 ईटीएफ रिस्की होने के साथ-साथ छोटे निवेशकों के लिए महंगा भी है। क्योंकि इस ईटीएफ का EOD प्राइस लगभग 262.76 रुपए है, वहीं इसका फंड साइज लगभग 51,391.10 करोड रुपए के आसपास है। इस ईटीएफ फंड का वॉल्यूम लगभग 14,939 है, जो की एक मीडियम साइज में आता है। इसके अंतर्गत निवेशकों को निवेश धनराशि पर प्रतिमाह लगभग 4.57% का रिटर्न प्राप्त होता है।
4. HDFC Nifty PSU Bank ETF
एचडीएफसी निफ्टी पीएसयू बैंक ईटीएफ सभी निवेशकों के लिए बहुत ही खास है। क्योंकि इसके अंतर्गत निवेशकों को धनराशि निवेश करने के लिए सस्ते दामों पर EOD प्राप्त जाता है। दरअसल इसका EOD प्राइस लगभग 69.05 रूपए है, साथ ही फंड साइज लगभग 28.28 करोड़ रुपए के आसपास है। एचडीएफसी के इस ईटीएफ का वॉल्यूम साइज लगभग 26,140 रुपए है। इसके माध्यम से निवेशकों को 4.09% का रिटर्न प्राप्त होता है।
5. ICICI Prudential Nifty 50 Value 20 ETF
आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल निफ़्टी 50 वैल्यू 20 ईटीएफ अन्य की तुलना में कम रिस्की है, लेकिन इसमें भी निवेशकों की निवेश धनराशि डूब जाने का खतरा रहता है। वर्तमान समय में इस ईटीएफ का EOD प्राइस लगभग 126.89 रुपए है। वही फंड साइज लगभग 128.26 करोड रुपए के आसपास है। हालांकि इसके वॉल्यूम का आंकलन लगा पाना अभी मुश्किल है, क्योंकि इस ईटीएफ के द्वारा अभी कोई भी सही आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। इस ईटीएफ का मंथली रिटर्न लगभग 4.02% के आसपास होता है।