Top 5 Best SWP Mutual Funds For 2025 : नमस्कार दोस्तों म्युचुअल फंड के अंतर्गत निवेशकों के लिए बहुत सी अलग-अलग प्रकार की स्कीम उपलब्ध हैं। जिसके अंतर्गत एसडब्ल्यूपी स्कीम भी आती है, जिसको सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान के नाम से भी जाना जाता है। जिसके अंतर्गत निवेशकों को निवेश धनराशि पर हाई रिटर्न प्राप्त होता है। पिछले कुछ सालों में ऐसे बहुत से एसडब्ल्यूपी म्युचुअल फंड्स हैं, जो कि अपने निवेशकों को लगातार प्रॉफिट दे रहे हैं।
इसी को देखते हुए आज हम आपको 5 सबसे बेस्ट एसडब्ल्यूपी म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप साल 2025 में निवेश करके अधिकतम लाभ प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि एसडब्ल्यूपी निवेशकों के लिए अच्छी स्कीम है, जिससे बहुत से निवेशक करोड़पति बने हैं। इसीलिए इस लेख में साझा किए गए 5 Best SWP Mutual Funds पर अवश्य ध्यान दें।
Top 5 Best SWP Mutual Funds For 2025
किसी भी निवेशक के लिए धनराशि निवेश करने के लिए बेस्ट म्युचुअल फंड्स के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है। इसीलिए जो भी निवेशक साल 2025 में निवेश करना चाहते हैं, तो वह लेख में बताएंगे टॉप 5 बेस्ट एसडब्ल्यूपी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। क्योंकि इन म्युचुअल फंड्स का रिटर्न काफी हाई रहता है, जो कि निवेशकों के लिए सबसे अच्छी खुशखबरी है।
यदि निवेशक चाहे तो इन पांच एसडब्ल्यूपी म्युचुअल फंड्स को अपनी रेगुलर इनकम का सोर्स भी बना सकते हैं। इसीलिए हम आपको इन पांचों एसडब्ल्यूपी म्युचुअल फंड की समस्त जानकारी देने वाले हैं, जिसके आधार पर आप इनका चयन कर सकते हैं। हालांकि वर्तमान समय में सभी का NAV ₹100 के आसपास है, जिससे कि बड़े निवेशकों के साथ-साथ छोटे निवेशक भी निवेश कर सकते हैं।
1. Bank Of India Flexi Cap Fund
बैंक ऑफ़ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के अंतर्ग एसडब्ल्यूपी स्कीम के माध्यम से निवेश करते हैं, तो निवेशकों को अच्छा खासा लाभ होगा। क्योंकि इस म्युचुअल फंड के अंतर्गत बहुत सी अलग-अलग वैरायटी की कंपनियां शामिल की गई हैं। जिसमें मिडकैप एवं स्मॉल के साथ लार्ज कैप कंपनी भी हैं। जिससे निवेशक की निवेश धनराशि आसानी से हाई रिटर्न दे देती है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसका NZV 86.21 रूपए है, वही AMU लगभग 75956.22 करोड रुपए है। इस म्युचुअल फंड के अंतर्गत निवेशकों को एक साल में लगभग 67.5% का रिटर्न मिला है एवं 3 सालों में लगभग 107.7% का रिटर्न देखा गया है।
2. ICICI Prudential Bluechip Fund Direct Growth
आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड डायरेक्ट ग्रोथ केवल लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करता है, इसी लिए यह फंड अपने आप में सबसे अलग है, जो कि निवेशकों के लिए प्रॉफिट बनाता है। क्योंकि यह ब्लू चिप कंपनी को लिस्टेड करता है एवं मजूबती पर काम करता है। इसी के साथ आपको बता दें की इसके अंतर्गत एसडब्ल्यूपी निवेशकों को कम रिस्क पर रुपए निवेश करने होते हैं। इस फंड का NAV लगभग 120.28 रुपए है एवं AMU 62717.11 करोड रुपए है। इसके अंतर्गत निवेशकों को 1 साल में लगभग 43.5 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त हुआ है एवं 3 साल में 77.7% का रिटर्न नोट किया गया है।
3. Parag Parikh Flexi Cap Fund
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड भी अपने आप में बहुत ही खास है, जो कि निवेशकों को अलग-अलग अप्रोच से निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसमें निवेशकों को लॉन्ग टर्म निवेश पर अधिकतम प्राप्त होता है, इसी के साथ निवेशकों को निवेश धनराशि पर कम से कम रिस्क लेना होता है। इस फंड का NAV लगभग 86.21 Rs है एवं AMU 75956.22 करोड रुपए है। वहीं इस फंड ने अपने निवेशकों को लगभग 1 साल में 40.1% का रिटर्न दिया है और 3 साल के अंतर्गत 70.3% का रिटर्न प्राप्त हुआ है।
4. Canara Robeco Bluechip Equity Fund
कनाडा रोवेको इक्विटी फंड हाई क्वालिटी की लॉन्ग कैप कंपनी में निवेश करता है। इसीलिए इसका पोर्टफोलियो एक बहुत ही मजबूत नींव पर टिका हुआ है, जिससे निवेशकों को ग्रोथ मिलती है। हालांकि इसमें निवेशकों को एवरेज रिस्क उठना पड़ता है, परंतु एसडब्ल्यूपी निवेशकों के लिए यह एक अच्छा फंड है। इस फंड का NAV प्राइस लगभग 71.56 रूपए है एवं AMU लगभग 14528.68 करोड रुपए है। इस फंड ने अपने निवेशकों को एक साल में 38.7% का एवं 3 साल में 57.9 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
5. HDFC Hybrid Equity Fund
एचडीएफसी हाइब्रिड इक्विटी फंड निवेशकों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि इसमें निवेशकों को अधिकतम रिटर्न प्राप्त हुआ है जो की एसडब्ल्यूपी निवेशकों को शानदार रिटर्न देता है। इसका NAV प्राइस 125.60 रुपए एवं AMU 24596.01 करोड़ रुपए हैं। वही इस फंड ने एक साल के अंतर्गत लगभग 24.9% का रिटर्न एवं 3 साल में 54.4% का रिटर्न प्राप्त किया है।