Top 5 Focused Mutual Funds जिन्होंने बेंचमार्क को चटाया धूल, मिला 24% तक रिटर्न

Top 5 Focused Mutual Funds

Top 5 Focused Mutual Funds : नमस्कार दोस्तों कभी-कभी म्युचुअल फंड को निवेशकों के लिए समझ पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण बाजार का ऊपर नीचे होना है, जिससे कि निवेशक अपनी धनराशि को सुरक्षित करने पर अधिक ध्यान देते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद भी कुछ ऐसे पांच म्युचुअल फंड्स हैं, जिन पर अधिक प्रभाव नहीं देखने को मिला है। बल्कि उन्होंने अपने बेंचमार्क इंडेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

यदि आप एक निवेशक हैं, तो ऐसे म्युचुअल फंड्स के बारे में आपको जानकारी होगी। लेकिन यदि आप नहीं जानते हैं, तो इस लेख में हम आपको ऐसे ही पांच फोकस्ड म्युचुअल फंड बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है। इसी के साथ निवेशकों को इन फंड्स के अंतर्गत किसी भी प्रकार का लॉस नहीं झेलना पड़ा है। इसीलिए लेख में दिए गए फंड्स सभी निवेशकों के लिए बहुत खास हैं।

Top 5 Focused Mutual Funds 

फोकस्ड म्युचुअल फंड के अंतर्गत ऐसी कंपनियों को चयन किया जाता है, जो कि लिमिटेड होती हैं और उनके अंतर्गत निवेश करने पर जमा धनराशि का लॉस होने के चांसेस बहुत ही कम हो जाते हैं। बल्कि इस प्रकार से इनको डिजाइन किया जाता है, जिससे कि निवेश की गई धनराशि पर रिटर्न प्राप्त हो। इसीलिए इन फंड्स को शेयर मार्केट भी मात नहीं दे पाती है, बल्कि यह शेयर मार्केट से अप्रभावित रहते हैं।

इन फंड्स के अंतर्गत विशेषज्ञों की सूझबूझ होती है, जिससे कि यह प्रॉफिटेबल रहते हैं। इन फंड्स के मैनेजर द्वारा कंपनियों डाटा चेक करके लिस्टेड किया जाता है, इसीलिए यह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं। इसीलिए निवेशकों के लिए फोकस्ड म्युचुअल फंड काफी बेहतरीन विकल्प बने हुए हैं।

Lump Sum Vs SIP

1. Quant Focused Fund 

क्वांट के सभी म्युचुअल फंड काफी शानदार हैं  जिसमें क्वांट फोकस्ड फंड भी जबरदस्त है। क्योंकि इस फंड ने पिछले 1 साल में लगभग अपने निवेशकों को 55% का रिटर्न दिया है, जो कि अपने आप में बहुत अधिक है। इसी के साथ यदि पिछले 3 सालों की बात करें तो इसके द्वारा 24.11% का रिटर्न दिया जा चुका है। जिससे निवेशकों को अधिकतम लाभ प्राप्त हुआ है। 

2. HDFC Focused 30 Fund Direct Growth 

म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड डायरेक्ट ग्रोथ भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जिससे कि निवेशकों को पिछले कई सालों से अच्छा रिटर्न मिल रहा है। यदि इसके रिटर्न की बात करें तो इस म्युचुअल फंड के माध्यम से लगभग 21.01% का रिटर्न आ रहा है। जो कि किसी भी निवेशक के लिए एक अच्छा आंकड़ा रहा है।

3. 360 One Focused Equity Fund 

हालांकि कोई भी निवेशक 360 डिग्री में निवेश करना चाहेगा, लेकिन यदि उसे 360 वन फोकस्ड इक्विटी फंड में निविश करने का अवसर मिले तो ऐसे में निवेश करना अच्छा है। क्योंकि इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को पिछले कई सालों से 22.23% का रिटर्न देकर खुश कर दिया है। जिसमें निवेश करके अब आप भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

4. ICICI Prudential Focused Equity Fund 

वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बैंक काफी प्रगति पर है, जिसमें ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी के साथ इस बैंक का आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड इक्विटी फंड भी ग्रोथ में लगा हुआ है। इसका आंकड़ा आप ऐसे लगा सकते हैं कि इस म्युचुअल फंड के अंतर्गत निवेशकों को 21.92% का रिटर्न मिला हुआ है।

5. Franklin India Focused Equity Fund 

फ्रैंकलीन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड भी अपने निवेशकों के लिए बहुत ही लाभकारी रहा है। क्योंकि इस फंड ने निवेशकों को लगभग 18.8% का रिटर्न देकर प्रॉफिटेबल रखा हुआ है। इसलिए निवेशकों के लिए फ्रैंकलीन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड भी बहुत ही अच्छा है।