Top 5 Investment Schemes : नमस्कार दोस्तों नौकरी करने वाले नागरिकों के लिए रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल तौर पर तैयारी करना बहुत ही आवश्यक होता है। जिससे कि वह जब वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में प्रवेश करें तो उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़े। इसके लिए बहुत सी ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जोकि प्राइवेट एवं सरकारी स्तर पर कार्य करती हैं। जिनके माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को लाभ प्राप्त होता है।
हालांकि यह सभी निवेश योजनाएं सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए नहीं हैं, बल्कि युवा नागरिकों के लिए भी बहुत ही लाभकारी हैं। जिनसे युवा अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर जीवन यापन कर सकते हैं। क्योंकि निवेश एक ऐसा जरिया है, जो व्यक्ति को सभी तरह से प्रोटेक्ट करता है। जिससे कि वह फाइनेंशियल प्रोब्लम से आगे निकल सके। इस लेख में हम आपको ऐसी ही पांच इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के बारे में बताने वाले हैं।
Top 5 Investment Schemes
आज हम आपको जिन पांच इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के बारे में बताने वाले हैं, उन स्कीम के अंतर्गत करोड़ों लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी के साथ यह सभी योजनाएं निवेशकों को फाइनेंशियल तौर पर फ्री कर देती हैं, जिससे कि उन्हें आर्थिक तौर पर किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करनी होती है।
इसी के साथ आपको बता दें कि देश भर में इन योजनाओं का संचालन मूल रूप से सरकार के द्वारा किया जा रहा है। जिससे कि सरकार नागरिकों को निवेश के अंतर्गत मिलने वाले लाभ दे रही है। इसीलिए इन टॉप फाइव इंवेस्टमेंट स्कीम के बारे में जानना सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है।
1. Senior Citizen Saving Scheme
भारत सरकार के द्वारा सीनियर सिटिजन स्कीम को वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ₹1000 से लेकर अधिकतम 30 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है। जो कि लगभग 5 साल की समयावधि के लिए होता है। हालांकि इस अवधि सीमा को समय के साथ बढ़ा भी सकते हैं। इसी के साथ योजना के अंतर्गत निवेश धनराशि पर लगभग 8.20% का ब्याज प्राप्त होता है।
2. Atal Pension Yojana
यदि आप अपनी वृद्धावस्था को लेकर चिंतित हैं, तो आप लोगों के लिए अटल पेंशन योजना बहुत ही लाभकारी है। क्योंकि इस योजना के लाभार्थी उम्मीदवार 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के युवा हैं, जो की ₹1000 से लेकर ₹5000 महीना सैलरी के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल निवेश प्लान का चयन करना होता है। जिसके बाद व्यक्ति आयु अनुसार निवेश कर सकते हैं, इसके बाद निवेश प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात 60 वर्ष के बाद प्रतिमाह पेंशन मिलने लग जाती है।
3. Monthly Income Scheme
मंथली इनकम स्कीम पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत संचालित की जाने वाली सबसे अच्छी निवेश योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति के अलावा दो व्यक्ति जॉइंट खाते के तौर पर निवेश कर सकते हैं। यह निवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात इस योजना का लाभ महीने के तौर पर प्रतिमाह धनराशि देकर किया जाता है। जिसमें एक व्यक्ति 5,550 एवं जॉइंट खाते वाले व्यक्ति 9250 रुपए प्राप्त करते हैं।
4. Systematic Withdrawal Plan
सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान म्युचुअल फंड से संबंधित है, इसीलिए इसमें निवेश करना अन्य योजनाओं की तुलना में थोड़ा-सा जोखिम भरा होता है। परंतु इस योजना के अंतर्गत आप एक निश्चित धनराशि के साथ विड्रोल प्लान को प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इसके अंतर्गत निश्चित आय स्रोत साधन प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।
5. Fixed Deposit Scheme
फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऐसी निवेश योजना है, जो कि सभी बैंकों में सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है। इसीलिए यह सबसे खास भी है, क्योंकि इस योजना के अंतर्गत आप मासिक, छमाही एवं सालाना स्तर पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामान्य नागरिकोन की तुलना में यह ब्याज दर अधिक होती है।