Top 5 Small Cap Mutual Funds : 1 साल में 40% तक रिटर्न देने वाले फंड्स को देखें

Top 5 Small Cap Mutual Funds

Top 5 Small Cap Mutual Funds : इन टॉप 5 स्मॉल कैप म्युचुअल फंड्स ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। यह ऐसे फड्स हैं, जिनमें कम धनराशि जमा करनी होती है लेकिन इन्होंने अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया है। जो की सबसे ज्यादा हाई रिटर्न दे रहे हैं, दरअसल यह आंकड़े पिछले सालों के मुताबिक उठाए गए हैं। जिन में रिटर्न अच्छा खासा रहा है, इसीलिए इनको टॉप फाइव स्मॉल कैप म्युचुअल फंड की कैटेगरी में रखा गया है।

इसी के साथ आपको बता दें की हालांकि सभी म्युचुअल फंड्स में लगभग 40% का रिटर्न देखा गया है। जिसमें एसआईपी को शामिल किया गया है। यह सभी म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए बहुत ही खास हैं, क्योंकि इन्होंने बीते वर्ष में प्रॉफिट दिया है। इसी लिए आंकड़ों के अनुसार यह आने वाले समय में भी प्रॉफिट रिटर्न देने के लिए तैयार है। इसलिए इस लेख में हम आपको इन सभी टॉप फाइव स्मॉल कैप म्युचुअल फंड्स के बारे में बताने वाले हैं।

Top 5 Small Cap Mutual Funds 

वर्तमान समय में सभी म्युचुअल फंड्स लगभग जोखिम भरें हैं। जिनमें रुपए लगाने पर थोड़ा बहुत जोखिम उठाना पड़ता है‌। लेकिन यह टॉप फाइव म्युचुअल फंड्स अन्य फंड के मुकाबले बहुत अधिक जोखिम भरे नहीं हैं। इसीलिए यह सभी निवेशकों के लिए बहुत ही खास हैं‌। क्योंकि बहुत से निवेशक ऐसे हैं, जो की कम जोखिम वाली म्युचुअल फंड्स की तलाश में रहते हैं। इससे निवेशकों की निवेश धनराशि सुरक्षित रहती है।‌

इसी की साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी म्युचुअल फंड्स का रिटर्न लगभग 40% तक रहा है। इसीलिए इन पांच टॉप के स्मॉल कैप म्युचुअल फंड्स के बारे में जानना सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है। जिसके अनुसार आप अच्छे से निवेश करने के लिए जागरूक हो जाएंगे।

Top 5 Investment Schemes

1. Quant Small Cap Fund

यह एक ऐसा म्युचुअल फंड है, जिसने स्माल फंड कैटेगरी में निवेशकों के मजे कर दिए हैं। क्योंकि इस फंड ने पिछले 1 साल के अंतर्गत अपनी निवेशकों को लगभग 40.66% से अधिक का रिटर्न देकर जलवा कर दिया है। जिन्होंने अच्छा खासा प्रॉफिट बनाया है, हालांकि इस फंड का इससे पहले की रिटर्न रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा हैं।

2. Bank Of India Small Cap Fund 

यह एक बैंकिंग क्षेत्र में म्युचुअल फंड है। इस फंड निवेशकों को 1 साल के अंतर्गत लगभग 33.79% का रिटर्न दिया है। इसी के साथ यह एक बैंकिंग सेक्टर का फंड है, जिससे कि  कम से कम रिस्क होता है। इसीलिए निवेश धनराशि पर कम रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए यह एक वरदान की तरह है। जिसने रिटर्न के क्षेत्र में शानदार रिजल्ट दिए हैं। 

3. Nippon India Small Cap Fund 

इस फंड के अंतर्गत निवेश करने वाले निवेशको ने 32.02% का रिटर्न लिया है। जो कि पिछले 1 साल की आंकड़ों के अनुसार साझा किया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि यह एक शानदार म्युचुअल फंड की श्रेणी में सबसे पहले रखा गया है। इसको टॉप की रैंकिंग भी दी गई है। 

4. Edelweiss Small Cap Fund 

एडलवाइस स्मॉल कैप फन के अंतर्गत निवेश को ने 30.5 0% का रिटर्न प्राप्त किया गया है। इसको यूजर्स के द्वारा हाई रेटिंग दी गई है एवं रैंकिंग लिस्ट में भी टॉप 10 में रखा गया है। इस फंड ने निवेशकों को निवेश करने वाली धनराशि पर अच्छा खासा रिटर्न देकर मजे कर दिए हैं।

5.  Canara Robeco Small Cap Fund 

केनरा बैंक कैनरा रोबेको स्माल फंड भी निवेशको के लिए खास रहा है। क्योंकि इसने निवेशकों को 29.82 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। इसीलिए यदि आप निवेश करने के लिए किसी फंड की तलाश में हैं तो आपके लिए यह फंड भी काफी अच्छा है। जो कि भविष्य में आपको अच्छे रिटर्न देकर जाएंगा।