Top Bank FD Rates : SBI, HDFC, Axis या ICICI बैंक, जानें किसके FD स्कीम में मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न!

Top Bank FD Rates

Top Bank FD Rates :  नमस्कार दोस्तों वर्तमान समय में निवेशकों के लिए बिना जोखिम उठाएं निवेश करने के लिए बैंक एफडी एक अच्छा विकल्प है, जिसमें निवेश धनराशि पर बैंक द्वारा ब्याज दिया जाता है। यह ब्याज दर सभी बैंकों के लिए अलग-अलग होती है, हालांकि लगभग सभी बैंक अधिकतम ब्याज लाभ देने का प्रयास करती हैं। आज हम आपको ऐसे ही टॉप बैंकों की एफडी जानकारी देंगे,जिसके माध्यम से आप भी इन बैंकों के अंतर्गत में निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

दरअसल इन टॉप बैंकों की लिस्ट में एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस एवं आइसीआइसीआइ बैंक है। जो कि अपने ग्राहकों को एफडी के अंतर्गत ब्याज लाभ प्रदान करती है, जिससे कि इन सभी बैंकों में एफडी निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इस लेख में आप सभी निवेशकों के लिए इन टॉप पांच बैंकों की एफडी रेट्स की जानकारी साझा की गई है।

Top Bank FD Rates

किसी भी निवेशक के लिए निवेश धनराशि पर अधिकतम लाभ प्राप्त करना सबसे ज्यादा निर्भर करता है। इसीलिए एफडी कराने वाले निवेशक हमेशा अधिकतम एफडी ब्याज की तलाश में रहते हैं, जिससे कि उन्हें एफडी के माध्यम से अधिक ब्याज का लाभ प्राप्त हो। इस लिए भारत की टॉप बैंकों में सबसे ज्यादा एफडी कराईं गई हैं। इन टॉप बैंकों की लिस्ट में एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस एवं आइसीआइसीआइ बैंक शामिल है।

इन सभी बैंकों के पास निवेशकों के लिए अलग-अलग एफडी स्कीम उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से छोटे निवेशक से लेकर बड़े निवेशक एफडी में निवेश कर सकते हैं। इसी के साथ मुख्य रूप से आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफडी की ब्याज दर जमा की गई धनराशि एवं निवेश अवधि पर मूल रूप से निर्भर करती है।

SBI Bank FD Rates

एसबीआई बैंक भारत की प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है, जो की एक सरकारी बैंक है। इस बैंक के अंदर निवेशकों के लिए बहुत सी अलग-अलग सुविधाजनक एफडी स्कीम उपलब्ध हैं, इसी के साथ इन स्कीमों की अंतर्गत सामान्य नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम ब्याज लाभ दिया जाता है।

  • 1 साल की एफडी : 6.25 से 6.75% ब्याज दर।
  • 2 साल की एफडी : 6.50 से 7.00% ब्याज दर ।
  • 3 साल की एफडी : 6.75 से 7.25% ब्याज दर।
  • 5 साल की एफडी : 7.00 से 7.50% ब्याज दर।

HDFC Bank FD Rates

एचडीएफसी वर्तमान समय में प्रतिष्ठित बैंकों की लिस्ट में शामिल है। क्योंकि यह बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए 24 * 7 उपलब्ध रहती है, जिसका ऑनलाइन एप्लीकेशन मार्केट में उपलब्ध है। इसी के साथ इस बैंक के अंतर्गत एफडी स्कीम बहुत ही सुविधाजनक एवं सरल हैं, जिनका लाभ लाखों निवेशक प्राप्त करते हैं।

  • 1 साल की एफडी : 6.10 से 6.60% ब्याज दर।
  • 2 साल की एफडी : 6.40 से 6.90% ब्याज दर।
  • 3 साल की एफडी : 6.60 से 7.10% ब्याज दर।
  • 5 साल की एफडी : 6.90 से 7.40% ब्याज दर।

Axis Bank FD Rates

यदि आप एक्सिस बैंक के अंतर्गत एफडी में निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो आपका यह विचार बिल्कुल सही है। क्योंकि एक्सिस बैंक वर्तमान समय में निवेशकों को एफडी पर अधिकतम लाभ दे रहा है एवं इसी के साथ बैंक द्वारा निवेशकों को अन्य लाभकारी सुविधा भी प्रदान की जाती हैं। जिससे निवेश धनराशि में तेजी से वृद्धि हो सके।

  • 1 साल की एफडी : 6.30से 6.80% ब्याज दर ।
  • 2 साल की एफडी : 6.60 से 7.10% ब्याज दर।
  • 3 साल की एफडी : 6.80 से 7.30% ब्याज दर।
  • 5 साल की एफडी : 7.10 से 7.60% ब्याज दर।

Axis Bank Increase Interest Rates

ICICI Bank FD Rate 

आइसीआइसीआइ बैंक भी एक बहुत ही शानदार बैंक है, जो की प्राइवेट बैंक की कैटेगरी में आती है। इस बैंक के अंतर्गत लाखों निवेशक एफडी के अंतर्गत निवेश करके लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी के साथ आपको बता दें की इस बैंक की ब्रांच आपको प्रत्येक स्थान पर उपलब्ध मिल जाएंगी, जिसके माध्यम से आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस बैंक की कुछ खास एफडी ब्याज दरों की जानकारी नीचे दी गई है।

  • 1 साल की एफडी : 6.20 से 6.70% ब्याज दर।
  • 2 साल की एफडी : 6.50 से 7.00% ब्याज दर।
  • 3 साल की एफडी : 6.70 से 7.20% ब्याज दर।
  • 5 साल की एफडी : 6.90 से 7.40% ब्याज दर।