Top Performing Mutual Funds : नमस्कार दोस्तों आप सभी को पता होगा कि पिछले कुछ महीने भारतीय स्टॉक मार्केट के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। जिसके कारण म्युचुअल फंड पर काफी प्रभाव देखने को मिला है और बहुत से निवेशकों ने अपनी धनराशि को डुबाया है। लेकिन इस स्थिति में भी कुछ ऐसे म्युचुअल फंड थे, जिन्होंने अपने निवेशकों की हानि नहीं होने दी। बल्कि निवेशकों को प्रॉफिट मिला है।
आज हम आपको ऐसे ही टॉप परफॉर्मिंग म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने पिछले 6 महीनों से तबाही मचा रखी है। इन म्युचुअल फंड पर मार्केट का कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिला है, बल्कि निवेशकों ने अच्छा खासा प्रॉफिट भी बनाया है। इसीलिए यह म्युचुअल फंड्स बहुत ही जबरदस्त हैं, जो की हाई प्रॉफिटेबल की लिस्ट में शामिल हैं।
Top Performing Mutual Funds
किसी भी निवेशक के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना रिस्की होता है। क्योंकि म्युचुअल फंड संबंधित भविष्य के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं होती है कि वह कितना प्रतिशत रिटर्न देगा। परंतु एक अच्छा स्टॉक यदि प्रॉफिट नहीं देता है, तब भी वह कम से कम लॉस होने देता है। परंतु आज हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने पिछले 6 महीने में स्टॉक मार्केट से अप्रभावित होकर रिटर्न दिया है।
दरअसल पिछले कुछ महीनो से स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिसके कारण सभी म्युचुअल फंड पर काफी प्रभाव पड़ा है। जिससे वह निवेश धनराशि पर रिटर्न देने में नाकामयाब रहे हैं। लेकिन कुछ म्युचुअल फंड ने मार्केट गिरी होने के बावजूद भी पिछले 6 महीनों से लगातार प्रॉफिट दिया है।
Quant Mutual Fund ने मचाया धमाल
दरअसल आज हम आपको क्वांट म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले हैं, जिसने पिछले 5 वर्षों से धमाल मचाया हुआ है। यह एक ऐसा म्युचुअल फंड है, जो कि अपने निवेशकों को लगातार प्रॉफिटेबल रिटर्न दे रहा है। इसी के साथ पिछले 6 महीने से भी क्वांट के सभी म्युचुअल फंड ने निवेशकों को हताश नहीं किया है, बल्कि एक अच्छा खासा रिटर्न दे रहे हैं।
इसी के साथ आपको बता दें कि क्वांट म्युचुअल फंड ने जो रिटर्न दिया है, वह अन्य म्युचुअल फंड आमतौर पर 2 वर्ष तक भी नहीं दे पाते हैं। इसीलिए क्वांट म्युचुअल फंड्स निवेशकों के लिए बहुत ही खास है। जिसमें निवेश करके निवेशकों के मजे हो गए हैं। इसीलिए यदि आप भविष्य में म्युचुअल फंड के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं, तो क्वांट म्युचुअल फंड के बारे में अवश्य ध्यान देना।
Quant Mid Cap Fund
क्वांटम मिड कैप फंड निवेशकों के लिए बहुत ही खास रहा है। क्योंकि इसके अंतर्गत मिडकैप में आने वाली कंपनियों में निवेश करने पर अधिकतम रिटर्न प्राप्त होता है। जिससे कि इस फंड ने पिछले 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 36.18% प्रॉफिटेबल रिटर्न दिया है, जो की निवेशकों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहा है।
Quant Large Cap Fund
यह एक कम जोखिम वाला क्वांट लार्ज फंड है, जिसमें निवेश करने पर कम से कम जोखिम उठाना पड़ता है। इसीलिए कम रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए यह म्युचुअल फंड बहुत ही खास रहा है, जिसने अपने निवेशकों को 24.94% का रिटर्न दिया है। इसी के साथ आपको बता दें कि यह म्युचुअल फंड केवल लार्ज स्केल की कंपनियों में ही निवेश करता है।
Quant Large & Mid Cap Fund
यह म्युचुअल फंड लार्ज एवं मिड कैप कंपनियों का मिश्रण होता है। जिसमें निवेशकों को दोनों प्रकार की कंपनियों में निवेश करने का मौका प्राप्त होता है, जो कि निवेशकों के लिए एक प्रॉफिटेबल डील होती है। इसके आंकड़े की बात करें तो इस म्युचुअल फंड में पिछले 6 महीने में निवेशकों को 33.19% के साथ रिटर्न दिया है।
Quant Small Cap Fund
क्वांट का स्मॉल कैप म्युचुअल फंड बहुत ही रिस्की है, जिसमें कम अमाउंट पर अधिकतम रिस्क लेना होता है। लेकिन जब भी प्रॉफिट देता है, तो वह भी सबसे अधिकतम होता है। इसका आंकड़ा पिछले 6 महीने में दिए गए 29.82% रिटर्न के अनुसार लगा सकते हैं। इसीलिए क्वांट स्मॉल कैप फंड में सोच समझकर निवेश करना होता है।
Quant Flexi Cap Fund
इस फंड की सबसे बड़ी खासियत यह होती है, कि इसमें तीनों प्रकार के फंड शामिल होते हैं। जो की स्मॉल कैप, मिड कैप एवं लार्ज कैप हैं। इसका तात्पर्य है कि आप तीनों प्रकार की कंपनियों में निवेश कर सकते हैं, इसीलिए आपको अपनी सुविधा के अनुसार निवेश करना होता है। हालांकि इस फंड ने भी निवेशकों को पिछले 6 महीनों में 31.38% का रिटर्न देकर खुश कर दिया है।