Ujjivan Small Finance Bank FD Update : अब मिलेगा और भी ज्यादा ब्याज, जानें पूरी जानकारी

Ujjivan Small Finance Bank FD Update

Ujjivan Small Finance Bank FD Update : नमस्कार दोस्तों आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति बैंक में धनराशि निवेश करके अधिक ब्याज दर प्राप्त करना चाहते हैं, जिससे कि उन्हें अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इसी को देखते हुए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा एफडी से संबंधित ब्याज दर में वृद्धि की गई है, जिसका सीधा लाभ निवेश करने वाले व्यक्ति उठा सकते हैं। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह एफडी में वृद्धि सामान्य एवं वरिष्ठ दोनों प्रकार के नागरिकों के लिए की गई है।

हालांकि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा एफडी से जुड़ी ब्याज दरें पहले भी उचित थीं। लेकिन हाल ही में इन सभी FD में वृद्धि की गई है। जिससे कि निवेशकों को निवेश करने वाली धनराशि पर अधिक ब्याज मिल सके, साथ ही आपको बता दें कि यह सभी FD 3 करोड़ रुपए से कम की हैं।  इसीलिए इस लेक में हम आपको  उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी अपडेट के बारे में समस्त जानकारी देने वाले हैं।

Ujjivan Small Finance Bank FD Update 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा समान्य नागरिकों एवं वरिष्ठ नागरिकों के निवेश के लिए बहुत ही सुविधाजनक तरीके से एफडी की ब्याज दरें निर्धारित की गई हैं। जिससे कि निवेश करके उन्हें अधिक ब्याज के साथ लाभ प्राप्त हो सके। इस बैंक की एफडी में 12 महीने अर्थात एक साल की अवधि वाले में दोनों प्रकार के नागरिकों को अधिक लाभ प्राप्त होता है।

इसका आंकलन आप ऐसे लगा सकते हैं कि 12 महीने के निवेश पर समान्य नागरिकों को 8.50% ब्याज प्राप्त होता है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 8.75% ब्याज मुहैया कराया जाता है। हांलांकि इसके अलावा भी अलग-अलग अवधि की एफडी बनती हैं, जोकि अच्छा खासा ब्याज देती हैं।

Olyv Quick Personal Loan Apply

Ujjivan Small Finance Bank FD Update का उद्देश्य 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी ब्याज दर में वृद्धि करने का सबसे मुख्य उद्देश्य निवेश करने वाले नागरिकों को अधिक प्रतिशत पर ब्याज का लाभ प्रदान करना है, जिससे कि उन्हें अपनी FD की गई धनराशि का अधिक लाभ हासिल हो सके। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में आप न्यूनतम धनराशि निवेश करके भी अधिक ब्याज दर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Ujjivan Small Finance Bank FD Update की विशेषताएं 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरों में अपडेट करने से सभी एफडी निवेशकों को अधिक लाभ हासिल होगा। दरअसल प्रत्येक व्यक्ति FD इसलिए बनबाता है, कि उसे अधिक से अधिक ब्याज प्राप्त हो सके। वहीं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है, यह निवेशकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है।

Ujjivan Small Finance Bank FD Update ब्यौरा 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी अपडेट का विवरण नीचे दिया गया है –

अबधिसामान्य नागरिक ब्याज दर %वरिष्ठ नागरिक ब्याज दर %
7 से 29 दिन3.75%4.25%
30 से 89 दिन4.25%4.75%
90 से 179 दिन4.75%5.25%
6 महीने से 12 महीने 7.0%7.50%
12 महीने के लिए 8.25%8.75%
12 महीने 1 दिन से 13 महीने 8.0%8.50%
561 दिनों से 989 दिन7.75%8.25%
991 दिन से 60 महीने 7.20%7.70%
60 महीने 1 दिन से 120 महीने 6.50%7.0%

वरिष्ठ नागरिकों कै लिए 12 महीने की FD पर अधिकतम लाभ

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 12 महीने अर्थात 365 दिनों की एफडी में अधिक लाभ प्राप्त होगा, क्योंकि इस वाली एफडी में नागरिकों के लिए 8.75% तक का ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ नियमों के अनुसार इस एफडी में अतिरिक्त ब्याज भी दिया जाएगा।

Leave a Comment