Village business ideas: गांव में बिजनेस शुरू करने के कुछ आइडिया के बारे में नीचे दिया गया है

Village Business Ideas

Village business ideas: दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि भारत की आत्मा गांव में निवास करती है और गांव में रहने वाले लोग बहुत ही सरल व्यक्तित्व के होते हैं। ऐसे में गांव के कुछ लोग अपने गांव को छोड़कर बाहर नहीं जाना चाहते हैं और अपने गांव में ही बिजनेस करना चाहते हैं।

ऐसे लोगों के लिए हम अपने इस Village business ideas अभिलेख में गांव में बिजनेस करने के कुछ आईडिया के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बाद आप अपने गांव में रहकर ही बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं, अब आपके गांव को छोड़कर शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Village business ideas क्या हैं 

गांव में बिजनेस करना एक बहुत अच्छा आईडिया होता है क्योंकि गांव में आपको किसी भी बिजनेस में कंपटीटर बहुत कम मिलते हैं। गांव के लोग बहुत ही सरल प्रवृत्ति के होते हैं और इसमें आपको ज्यादा निवेश के भी आवश्यकता नहीं होती है। 

शहर के मुकाबले गांव में बिजनेस करना एक लाभदायक सोच हो सकती है क्योंकि गांव में हम बहुत सारे बिजनेस अपने घर पर रहकर ही कर सकते हैं। और इसमें हमें शहर जाने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

Village business ideas

गांव में बिजनेस करने के बहुत सारे ऐसे आइडिया हैं जिन्हें आप आज से ही शुरू कर सकते हैं। कुछ आईडिया के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है यदि आपको इनमें से कोई भी आइडिया पसंद आए तो आप उस आइडिया पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं-

1. Dairy Business

गांव में सबसे ज्यादा डेरी का बिजनेस किया जाता है इसमें हमें पशुपालन का कार्य करना होता है। पशुपालन करने के लिए हम 5-6 भैंस और दो-तीन गाय रखकर भी बहुत आसानी से कर सकते हैं। और उनके दूध से बने उत्पाद जैसे कि घी, दूध, छाछ आदि को अपने पास के कस्बे या शहर में बेच सकते हैं।

Course Sell krke Paise Kaise Kamaye

2. Organic Farming

आप अपने खेत में जैविक खाद्य निर्माण के कार्य कर सकते हैं। जिससे प्राकृतिक रूप से खेती की जा सके और कीटनाशक दवाइयां से बचाव किया जा सके। गांव में जैविक खेती आजकल बहुत ज्यादा प्रचलित है, क्योंकि कीटनाशक दवाइयां लोगों के लिए जानलेवा बन रही हैं।

3. Poultry Farming

यदि आप कम निवेश में ज्यादा फायदा कमाना चाहते हैं, तो आप एक पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं। इसमें आपको मुर्गी पालन का काम करना होता है। पोल्ट्री फार्म को आपको अपने गांव के पास खेतों में खोलना होता है इससे भी आपको बहुत ज्यादा लाभ मिलता है।

4. Village Grocery Store

गांव में रोजमर्रा की चीजों जैसे आटा, दाल, चावल, साबुन, तेल आदि की दुकान खोल सकते हैं। इसे आपको गांव के मुख्य बाजार या Main रोड पर खोलना होता है क्योंकि Main Road और मुख्य बाजार में लोगों की नजर जब आपकी दुकान पर पड़ती है, तो आपकी बिक्री होती है।

5. Honey Production

आप अपने गांव में Honey का बिजनेस भी खोल सकते हैं और शहर का उत्पादन करके अपने देश के शहरों में बेच सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार के द्वारा सब्सिडी भी जाती है। इसमें आपको मधुमक्खी पालन करना होता है।

6. Tailoring and Embroidery Center

यदि गांव की कोई महिला बिजनेस करना चाहती है तो वह अपने काम की अन्य महिला या लड़कियों को सिलाई मशीन या कढ़ाई बुनाई का काम सिखाकर भी अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं। इसका में आपको कुछ भी निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है, बस आपको सिलाई मशीन या कढ़ाई बुनाई सीखने की स्किल होनी चाहिए।

Village business खोलने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है 

  • गांव में बिजनेस आपको अपनी रुचि के आधार पर करना है, जिस चीज में आपकी रुचि है। आप उसमें ही अपना बिजनेस शुरू करें। 
  • गांव में बिजनेस की शुरुआत सबसे पहले आपके छोटे स्तर पर करनी है। 
  • गांव में बिजनेस के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की सब्सिडी की योजनाएं चलाई जाती है, उनका विशेष ध्यान रखें।

Leave a Comment