Mukhyamantri Shehri Awas Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा गरीब परिवारों एवं श्रमिकों को आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को संचालित किया जा रहा है। लेकिन इस योजना के माध्यम से बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो की लाभान्वित नहीं हो पाते हैं। ऐसे में हरियाणा राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना को शुरू किया है। जिसके द्वारा गरीब परिवारों को शहरों में प्लाट एवं फ्लैट खरीदने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के गरीब परिवार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें योजना हेतु आवेदन करना होगा, सरकार के द्वारा आधिकारिक पोर्टल भी लांच कर दिया गया है। जिसके द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया गया है। इस लेख में हम आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं, जिससे कि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Mukhyamantri Shehri Awas Yojana क्या है?
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हरियाणा राज्य सरकार की योजना है। जो कि गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से ऐसे परिवारों को चुना जाता है, जो की टूटे घर, बिना छत एवं आवासहीन हैं। दरअसल हरियाणा सरकार योजना के माध्यम से 1,00,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, जिसके माध्यम से शहर में फ्लैट या प्लाट को खरीद सकते हैं।
हालांकि सरकार द्वारा यह प्लाट एवं फ्लैट लाभार्थी परिवारों को सस्ते दामों में मुहैया कराए जाते हैं, जिससे कि वह आर्थिक स्थिति को देखते हुए आराम से खरीद सके। इसके लिए सरकार शहरों में बिल्डिंगों का निर्माण भी करा रही है, जिसमें फ्लैट को सस्ते दामों में बिक्री किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को आवास प्रदान करना है। क्योंकि समाज में ऐसे बहुत से गरीब एवं श्रमिक परिवार हैं, जिनके पास रहने के लिए आवास नहीं है। जो की टूटी छत के नीचे या फिर कच्चे मकानों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसी के साथ कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जो की आवास हीनता के कारण घूमंतू प्रकृति के भी हैं।
इन सभी परिवारों को एक आवास या स्थान देना ही मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का उद्देश्य है। जिसके लिए योजना के माध्यम से 1 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लाभ
- इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को शहरों में आवास की प्राप्ति होती है।
- इस योजना के द्वारा घूमंतू परिवारों को प्राथमिकता प्राप्त होती है।
- सरकारी योजना के लाभार्थियों को 1,00,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता देती है।
- इस योजना के माध्यम से शहरों में फ्लैट एवं स्थान सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से मिलने वाले आवासों में सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी।
- इन आवासों का निर्माण शहरी विकास बोर्ड के द्वारा कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को मिलेगा, जो की हरियाणा राज्य की मूल निवासी हैं।
- ऐसे परिवार जो की आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं, उन्हें योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के लाभ हेतु आपके पास आवास नहीं होना चाहिए या फिर कच्चा/ टूटा आवास होना चाहिए।
- इसी के साथ यदि आप घुमंतु परिवार हैं, तब भी आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ ऐसे ही परिवारों को मिलेगा, जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास का लाभ ना मिला हो।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- बैंक अकाउंट
- फोटो
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी वेबसाइट पर जाएं।
- इसके होम पेज पर आपको आवेदन का विकल्प मिलेगा।
- जिस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसमें आपको पहचान कार्ड संख्या दर्ज करने के सबमिट करना है।
- जिससे कि आवेदन फार्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन फार्म में आवेदन कर्ता को पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है।
- इसी के साथ आवेदन फार्म से संबंधित दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
- फार्म सत्यापन के दौरान आवेदनकर्ता को योजना का लाभ दे दिया जाएगा।