Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana: बेरोजगार युवाओं को मिलेगा ₹4000, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं युवाओं की आर्थिक जरूरत को पूरा करने का ध्यान रखा जा रहा है। आज इस आर्टिकल में आपको राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुरुआत की गई है, योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार शिक्षित युवाओं को आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी।योजना में लड़कों एवं लड़कियों को अलग-अलग आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, योजना में दिव्यांग युवा जो शिक्षित है,लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आर्टिकल में आपको राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर आप राजस्थान के मूल निवासी युवा है और शिक्षित होकर बेरोजगार है, तो इस योजना के तहत आवेदन फार्म जमा कर राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते का लाभ उठा सकते हैं। आगे आपको योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया, लगने वाले जरूरी दस्तावेज एवं पात्रता की जानकारी प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा संबल योजना
आरंभ होने की तिथि1 जनवरी 2022
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
लाभपुरुष अभ्यर्थी को ₹4000 एवं महिला और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी को 4500 रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana

हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, देश में लाखों विद्यार्थी ऐसे हैं, जो शिक्षित होकर भी बेरोजगार हैं। विभिन्न राज्य सरकार अपने राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए तमाम विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया लेकर आती है, परंतु इतनी बड़ी तादाद में बेरोजगारी के कारण सरकार द्वारा निकाले जाने वाली भर्ती प्रक्रिया में राज्य के एवं देश के कुछ ही युवा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। बेरोजगारी के दौरान युवाओं की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।

ABC ID Card 2024

राजस्थान सरकार ने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुरुआत की, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 1 जनवरी 2022 को योजना को शुरू किया गया, इस योजना का संचालन राजस्थान कौशल विकास कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं की आर्थिक जरूरत की पूर्ति हेतु शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत आवेदन फार्म जमा किए जा रहे है।

राज्य सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन फार्म जमा कर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य सरकार पुरुष बेरोजगार युवा को हर महीने ₹4000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी, वहीं इस योजना में महिला एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी हर महीने 4500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकती है। योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा युवाओं के बैंक खाते में आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा। इन पैसे के जरिए बेरोजगार युवा अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा कर सकेंगे।

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Objective

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, बिना नौकरी के एक युवा अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए अपने परिवार या फिर अन्य व्यक्ति पर निर्भर रहता है। इसी समस्या के समाधान एवं युवाओं के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher Apply Online

जैसा कि हमने आपको बताया राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत युवाओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, इस सहायता राशि का इस्तेमाल युवा अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ सरकार द्वारा निकाली जाने वाली विभिन्न भर्तियो में आवेदन प्रक्रिया एवं शिक्षा की प्राप्ति हेतु कर सकते हैं। कुछ युवा ऐसे होते हैं, जिनके पास आवेदन फार्म जमा करने के लिए भी आर्थिक राशि नहीं होती है। इस योजना में प्राप्त राशि का इस्तेमाल युवा अपने उज्जवल भविष्य के लिए कर सकेंगे।

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Benefits

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। योजना का लाभ राज्य के पुरुष एवं महिला बेरोजगार युवा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के जरिए प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को प्रदान किए जाने वाले लाभ इस प्रकार हैं-

  • योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना में महिला एवं पुरुष तथा ट्रांसजेंडर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
  • हर महीने बेरोजगार युवा के बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  • पुरुष अभ्यर्थी को योजना के तहत ₹4000 ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • महिला अभ्यर्थी एवं ट्रांसजेंडर को योजना में हर महीने राज्य सरकार द्वारा 4500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • योजना के तहत लाभार्थी युवा अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा कर सकेंगे।
  • इन पैसों का इस्तेमाल युवा अपनी आगे की शिक्षा को जारी रखने एवं विभिन्न प्रकार की भर्तियों में आवेदन फार्म जमा करने के लिए कर सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में न सिर्फ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता राशि प्रदान की जाएगी, बल्कि इस योजना में युवाओं को राज्य सरकार द्वारा अपने कौशल के अनुसार जरूरी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे कि युवा एक अच्छी नौकरी को प्राप्त कर सके।
  • प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को राज्य सरकार सर्टिफिकेट प्रदान करेगी, इस सर्टिफिकेट के जरिए युवाओं को अच्छी नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी।

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Eligibility

अगर आप इस योजना के तहत आवेदन फार्म जमा कर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित जरूरी पात्रता एवं नियम की जानकारी होनी चाहिए। आगे हम आपको आर्टिकल में योजना के लिए निर्धारित जरूरी पात्रता की जानकारी प्रदान कर रहे हैं, पात्रता अनुसार आप योजना के लिए अपना आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।

  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का लाभ केवल राज्य के मूल निवासी युवाओं को ही दिया जाएगा।
  • योजना में केवल राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।
  • आवेदन फार्म जमा करने वाले युवा की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार में निवासरत युवा योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
  • योजना के लिए आवेदन फार्म जमा करने वाले युवा किसी भी शासकीय या गैर शासकीय पद पर नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन फार्म जमा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकतम 30 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं ट्रांसजेंडर युवाओं के लिए योजना के लिए आवेदन फार्म जमा करने हेतु 5 वर्ष की आयु सीमा छूट प्रदान की गई है।
  • इस योजना में राज्य सरकार एक परिवार के केवल दो ही युवा को लाभान्वित करेगी।
  • आवेदन फार्म जमा करने वाला युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी अन्य बेरोजगारी भत्ता एवं आर्थिक सहायता राशि का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
  • आवेदन फार्म जमा करने वाले युवा के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए एवं योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Documents

इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप योजना में ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए-

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Application Form

योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा किया जा सकता है, ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए आपको राज्य की रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी जा रही जरूरी जानकारी को भरना होगा।
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड क्रिएट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर लीजिए।
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा।
  • यहां आपको शैक्षणिक योग्यता की जानकारी, पहचान एवं पते का विवरण भरना होगा।
  • मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होगा।
  • योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा कर दीजिए।
  • सफलतापूर्वक आवेदन फार्म जमा हो जाने के बाद आप प्रिंट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
  • अब इस प्रिंट आउट को आपको अपने राज्य के रोजगार कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
  • आपके द्वारा ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन फार्म की जांच की जाएगी।
  • अगर आप योजना के लिए सरकार द्वारा निर्धारित जरूरी पात्रता का पालन करते हैं, तो आपके आवेदन फार्म को स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • इस प्रकार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
MP Free Laptop Yojana

Leave a Comment