Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana : शिक्षा प्राप्त करना देश के सभी बच्चों का अधिकार है। लेकिन गरीबी के कारण बहुत से बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं। परंतु सरकार द्वारा ऐसी बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकें।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को पांचवीं से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस लेख में हम आपको श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना गरीब बच्चों को पांचवीं से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्ति तक छात्रवृत्ति देने के लिए शुरू की गई है। जिससे की शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
हालांकि इस योजना के माध्यम से श्रम विभाग अधिनियम 1982 के अनुसार कारखाने एवं संस्थान में कार्यरत माता-पिता के बच्चों को ही योजना का लाभ लिया जाएगा। इस योजना का लाभ परिवार के अधिकतम दो बच्चे प्राप्त कर सकते हैं।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य गरीब एवं श्रमिक परिवार के बच्चों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे कि वह शिक्षा के महत्व को समझ सकें एवं अपना भविष्य उज्जवल कर सकें। इस योजना से मिलने वाली छात्रवृत्ति के माध्यम से बच्चे फ्री में शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
इसी के साथ राज्य में शिक्षा साक्षरता में वृद्धि आएगी। क्योंकि इस योजना के माध्यम से मिलने वाले लाभ के कारण अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित होंगे। जो कि भविष्य में शिक्षा के माध्यम से रोजगार भी प्राप्त करेंगे।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ
- प्रबंधकीय श्रमिकों एवं कारखाने में कार्यरत माता-पिता के बच्चों को योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से बच्चों को 5वीं से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
- इस योजना के द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा प्राप्ति का अवसर प्राप्त होगा।
- इससे बच्चों की शिक्षा साक्षरता में वृद्धि होगी।
Mahtari Vandana Yojana 5th Kist
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ श्रम विभाग अधिनियम 1982 के अनुसार कारखाने एवं संस्था में कार्यरत बच्चों को दिया जाएगा।
- इसके लिए परिवार गरीबी रेखा के अंतर्गत होना चाहिए।
- माता-पिता एवं बच्चे मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
- इस योजना का लाभ एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को प्राप्त होगा।
- इस योजना के लिए उच्च अधिकारी एवं प्रबंधकीय अधिकारी जो कि कारखाने में कार्यरत हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- श्रम अधिनियम कार्ड
- बैंक अकाउंट
- फोटो
- शिक्षा प्रमाण पत्र ( कक्षा अनुसार )
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके होम पेज पर आपको योजना संबंधित रजिस्ट्रेशन विकल्प प्राप्त होगा।
- इस रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करते हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- जिसमें आवेदन करता को मोबाइल नंबर दर्ज करके संबंधी जानकारी दर्ज करनी है।
- इसी के साथ आवेदन फार्म से संबंधित लॉगिन पासवर्ड और आईडी बनानी है।
- इस आवेदन फार्म को लाग इन पासवर्ड के माध्यम से आवेदन फॉर्म को खोलना है।
- आवेदन कर्ता छात्र एवं छात्रा को इस आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण जाने के बाद फार्म का आवेदन हो जाएगा।
- इसके बाद अधिकारियों द्वारा योजना हेतु लाभार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।